Advertisement
छायानगर: सामुदायिक शौचालय सहित कई भवनों का निरीक्षण घटिया काम देख भड़के डीसी, होगा मामला दर्ज
जमशेदपुर: नगर विकास की योजनाओं का हाल जानने निकले उपायुक्त अमित कुमार बुधवार को सामुदायिक शौचालय निर्माण की जमीनी हकीकत देखकर नाराज हुए. शौचालय में लगाये गये बेसिन, पैन अौर स्वीच बोर्ड को घटिया बताते हुए डीसी ने ठेकेदार मां तारा कंस्ट्रक्शन पर एफआइआर करने तथा एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दे दिया […]
जमशेदपुर: नगर विकास की योजनाओं का हाल जानने निकले उपायुक्त अमित कुमार बुधवार को सामुदायिक शौचालय निर्माण की जमीनी हकीकत देखकर नाराज हुए. शौचालय में लगाये गये बेसिन, पैन अौर स्वीच बोर्ड को घटिया बताते हुए डीसी ने ठेकेदार मां तारा कंस्ट्रक्शन पर एफआइआर करने तथा एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दे दिया
नया कोर्ट के समीप छायानगर के सामने 54 लाख की लागत से बनाये गये प्रशिक्षण भवन सह 10 सीटर वाले सामुदायिक शौचालय बनाया गया है. निरीक्षण के दौरान जमशेदपुर अक्षेस के कनीय/सहायक अभियंता के पास योजना का प्राक्कलन नहीं होने से उपायुक्त काफी नाराज हुए. कहा कि क्या मुझे शहर घुमाने लेकर आये हो. डीसी ने मौके पर मौजूद जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय से योजना में इस्तेमाल हो रहे मैटेरियल व घटिया क्वालिटी के सामानों पर आपत्ति जतायी और विशेष पदाधिकारी को स्वयं अपनी देखरेख में काम कराने का निर्देश दिया.
ईंट तोड़ी, सीमेंट देखा रड का नमूना लिया
उपायुक्त ने बिष्टुपुर स्थित बोधनवाला गैरेज के पीछे नदी किनारे 21 लाख की लागत से बन रहे 10 सीटर सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने ईंट तोड़ कर देखा अौर उसकी गुणवत्तापूर्वक को खराब बताया. सीमेंट की जांच की तथा वहां लगाये जा रहे रड का नमूना लिया. उपायुक्त ने चेतावनी दी है कि सामान प्राक्कलन के अनुरूप नहीं हुए अौर घटिया निकले तो सभी पर कार्रवाई होगी. उपायुक्त ने नदी तट तक आने-जाने के लिए पीसीसी पथ बनाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement