14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन

जमशेदपुर: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक परीक्षा खत्म होने के साथ ही कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए शहर में चार मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. जैक ने सभी मूल्यांकन केंद्राधीक्षकों को सोमवार को पत्र भेज दिया. मूल्यांकन की शुरुआत कब से होगी, इसकी घोषणा फिलहाल नहीं की गयी है. […]

जमशेदपुर: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक परीक्षा खत्म होने के साथ ही कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए शहर में चार मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. जैक ने सभी मूल्यांकन केंद्राधीक्षकों को सोमवार को पत्र भेज दिया. मूल्यांकन की शुरुआत कब से होगी, इसकी घोषणा फिलहाल नहीं की गयी है. सूत्रों के अनुसार 20 मार्च से मूल्यांकन शुरू किये जाने की संभावना है.

लागू रहेगी निषेधाज्ञा
मूल्यांकन पूरी तरह से पारदर्शी हो, इसके लिए मूल्यांकन केंद्र के बाहर पुलिस कर्मी तैनात किये जायेंगे. ये सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे. मूल्यांकन कार्य में शामिल होने वाले शिक्षक मोबाइल फोन लेकर मूल्यांकन केंद्र के अंदर नहीं जा सकेंगे.

संत जोसफ ने जतायी आपत्ति
गोलमुरी स्थित संत जोसफ हाइ स्कूल को इस बार मैट्रिक की परीक्षा का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. इस पर स्कूल प्रबंधन ने आपत्ति जतायी है. स्कूल की प्रिंसिपल ने डीएसइ के साथ-साथ जैक चेयरमैन से बात कर मूल्यांकन केंद्र में बदलाव करने की मांग की. कारण बताया गया कि स्कूल कैंपस में ही चर्च है, जहां सैकड़ों लोगों का आना-जाना है. इससे मूल्यांकन कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है. हालांकि बताया गया कि अब मूल्यांकन केंद्र में बदलाव संभव नहीं हो, क्योंकि सारा कुछ तय कर लिया गया है. करीब एक महीने पहले ही केंद्र के नाम जैक के पास भेजे गये थे. हालांकि इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से मना कर दिया.

जैक को भेजी ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों की सूची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल को प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी इंद्र भूषण सिंह ने जिले के सभी ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों की सूची भेज दी है. जैक की ओर से जिले के कई शिक्षकों को तीन साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किया था. ये वैसे शिक्षक हैं जिन पर पैसे लेकर नंबर में हेरफेर करने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें