कोर्ट में सरेंडर करने के बाद बलबीर को जेल भेज दिया गया है. बलबीर पर शहर के 23 स्क्रैप व्यवसायी से रंगदारी मांगने का आरोप है. बलबीर के खिलाफ वारंट भी निकला था. लेकिन वह कई दिनों से फरार चल रहा था.
इस मामले में हाल में ही बलबीर के टीनप्लेट स्थित घर को पुलिस ने कुर्क कर सरेंडर के लिए दबाव बनाया था. स्क्रैप व्यवसायी से रंगदारी मांगने मामले में गोलमुरी थाना में बलबीर के अलावा अखिलेश सिंह, जसवीर सिंह, प्रशांत शर्मा, बृज मोहन खां व संतोष के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. जिसमें अखिलेश सिंह और जसवीर अब भी फरार है. जबकि प्रशांत शर्मा, बृज मोहन खां व संतोष पूर्व से बेल पर है.