जहां सभी विभाग को टाइम फ्रेम में काम को करने का आदेश दिया गया है. बैठक में डीसीसी के अलावा डीआरडीए निदेशक, एनइपी निदेशक, एलडीओ व सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
ये हैं 30 गांव. घाटशिला : दिघा, हीरागंज, एदलबेड़ा, कालचीती, पानगोड़ा, चंदरी, बागुड़िया, नरसिंहपुर, गुराझोर, भुमरु, फूलझोर, सिंदरीयाम, भमराडीह. गुड़ाबांधा : महेशपुर, जियान, चीरुगोड़ा, मचाभंडार. डुमरिया: लांगो, सतबकरा, मधोतोलिया, पलासबनी, डुमरिया. धालभूमगढ़: आमदा, चक्रचक्का, धीरंग, रामाशोली. पटमदा: जोड़सा, झुझका, राजवासा, बाटालुका. उज्ज्वला गैस योजना में सुस्ती, घाटशिला एमओ को फटकार : डीडीसी सूरज कुमार ने उज्ज्वला गैस योजना में सुस्ती बरतने को लेकर घाटशिला एमओ को फटकार लगायी. साथ ही 1800 के टार्गेट में से 18 कनेक्शन देने की रिपोर्ट पर भी आपत्ति जतायी.