इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मोमेंटम झारखंड के सपने को साकार करने के लिए औद्योगिक विकास में सहयोग करने की अपील की. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने झारखंड में जल प्रबंधन, ओडीएफ, ऑटो इंडस्ट्रीज, टूरिज्म, एजुकेशन के क्षेत्र में निवेशकों को लाने की अपील की. मुख्यमंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि उद्योगों के विकास और उसकी स्थापना के लिए संसाधनों को दुरुस्त किया जा रहा है. इस दौरान उद्योग व माइंस के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल भी मौजूद थे.
टाटा स्टील के वीपी सीएस और सीआइअाइ झारखंड के अध्यक्ष सुनील भास्करन ने कहा कि उद्योग व सरकार एक पार्टनर के तौर पर काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी. राज्य सरकार के विकास में एक्टिव पार्टनर की भूमिका में सीआइआइ होगा और राज्य के चौतरफा विकास के लिए यह कदम जरूरी है. इस मौके पर सीआइआइ झारखंड के वाइस चेयरमैन सह समर्थ इंजीनियरिंग के एमडी किलोल कमानी समेत 15 सदस्यीय दल मौजूद था.