21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई बूथों पर फॉर्म छह बिके पांच में

जमशेदपुर : चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले के 1622 मतदान केंद्रों पर छूटे हुए वोटरों का नाम जोड़ने का विशेष अभियान चलाया गया. कुछेक बूथों को छोड़ अधिकांश बूथों पर फॉर्म छह कम पड़ गया. प्रत्येक बीएलओ को अधिकतम 10 फॉर्म 6 दिये गये थे. कई बूथों में जेरॉक्स कर फॉर्म 6 उपलब्ध कराया गया […]

जमशेदपुर : चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले के 1622 मतदान केंद्रों पर छूटे हुए वोटरों का नाम जोड़ने का विशेष अभियान चलाया गया. कुछेक बूथों को छोड़ अधिकांश बूथों पर फॉर्म छह कम पड़ गया. प्रत्येक बीएलओ को अधिकतम 10 फॉर्म 6 दिये गये थे. कई बूथों में जेरॉक्स कर फॉर्म 6 उपलब्ध कराया गया तो, कई बूथों में निर्वाचन विभाग से फॉर्म 6 भेजा गया. कई स्थानों में पांच-पांच रुपये में फॉर्म जेरॉक्स कर बेचे जाने की बात सामने आयी है.

चुनाव कार्य से जुड़े पदाधिकारी और बीएलओ अचंभित थे कि अक्तूबर- नवंबर माह में विशेष अभियान चला कर घर-घर जाकर लोगों का नाम जोड़ा गया था. बावजूद इसके इतने लोग छूटे कैसे रह गये. जिले में कितने छूटे हुए लोगों ने नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 भरा, इसकी रिपोर्ट सोमवार तक इआरओ को मिलेगी.

डीसी ने किया निरीक्षण

उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसडीओ प्रेम रंजन ने सेक्रेट हर्ट कान्वेंट स्कूल, लोयोला, डिमना स्थित आरवीएस स्कूल मतदान केंद्र जाकर बीएलओ की उपस्थिति तथा फॉर्म 6 लेने के चल रहे काम का जायजा लिया.

कागजात की पूर्ण जांच कर जुटेंगे नाम: उपायुक्त

उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बताया कि मतदान केंद्रों में विशेष मतदाता निबंधन अभियान चलाया गया. उनके द्वारा सात-आठ बूथों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बीएलओ को कड़ाई से जांच का आदेश दिया. कागजात पूरे होने तथा दूसरे स्थान पर नाम नहीं होने पर ही नाम जोड़ा जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि निरीक्षण के दौरान बीएलओ को नियमों का पूरी तरह पालन करने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें