जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की सहयोगी इकाई टीएमएल ड्राइव लाइंस कंपनी में (चारों यूनिट से ) कार्यरत 550 बाइ सिक्स कर्मचारियों को एक सप्ताह के लिए काम से बैठाया गया है.
एक सप्ताह के बाद अन्य बचे बाइ सिक्स को काम पर बैठा जायेगा. इसके उपरांत सोमवार से बैठे बाइ सिक्स को वापस ड्यूटी पर बुलाया जायेगा. प्रबंधन कर्मचारियों को रोटेशन पॉलिसी के तहत हर कर्मचारी को एक माह में कम से कम 15 दिन की ड्यूटी दिए जाने के लिए यह पहल हो रही है. दोपहर 1 बजे इसकी सूचना कंपनी के नोटिस बोर्ड पर लगा दी गयी.