10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्यपुर-गम्हरिया के बीच मेगा ब्लॉक आज

जमशेदपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर-गम्हरिया के बीच थर्ड लाइन में लो हाइट सब-वे (एलएचएस) का गार्डर लगाने के लिए शनिवार को आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इसके कारण सुबह 9.30 बजे से शाम को 6.00 बजे तक लगभग 8.30 घंटे सेक्शन पर ट्रेनों का मूवमेंट प्रभावित होगा. बड़ाबांबू से सीकेपी के बीच […]

जमशेदपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर-गम्हरिया के बीच थर्ड लाइन में लो हाइट सब-वे (एलएचएस) का गार्डर लगाने के लिए शनिवार को आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इसके कारण सुबह 9.30 बजे से शाम को 6.00 बजे तक लगभग 8.30 घंटे सेक्शन पर ट्रेनों का मूवमेंट प्रभावित होगा. बड़ाबांबू से सीकेपी के बीच सुबह 10.30 से शाम 5.00 बजे तक 6.30 घंटे का ब्लॉक रहेगा.

चक्रधरपुर-लोटापहाड़ के बीच दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक ब्लॉक लिया जायेगा. मेगा ब्लॉक के कारण टाटानगर से खुलने और गुजरने वाली नौ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. छह ट्रेनों को टर्मिनेट व पांच ट्रेनों को री-शिड्यूल कर चलाया जायेगा. हावड़ा से मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनें खड़गपुर वाया मेदिनापुर, आद्रा, पुरुलिया, मुरी होकर चलेंगी. टाटा के यात्री इन ट्रेनों को राउरकेला से पकड़ सकते है. यात्रियों के लिए टाटा-राउरकेला के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी.

टाटानगर प्लेटफार्म नंबर वन में भी रहेगा ब्लॉक. मेगा ब्लॉक के कारण टाटानगर प्लेटफार्म नंबर एक की एक लाइन बंद रहेगी. इस अवधि में प्लेटफाॅर्म व लाइन पर जरूरी मरम्मत कार्य किया जायेगा. यह जानकारी स्टेशन मैनेजर ओपी शर्मा ने दी.
रीशिड्यूल की गयी ट्रेनें
दानापुर-टाटा एक्सप्रेस : यह ट्रेन दानापुर स्टेशन से सुबह छह बजे के बजाय दो घंटे रीशिड्यूल होकर सुबह आठ बजे रवाना होगी.
टाटा-जम्मूतवी-राउरकेला एक्सप्रेस : यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन से 3.45 घंटे विलंब से रवाना की जायेगी.
टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस : यह ट्रेन टाटा से 3.15 घंटे विलंब से खुलेगी.
जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस : जम्मूतवी से यह ट्रेन चार घंटे विलंब से खुलेगी.
टाटा-बिलासपुर पैसेंजर : टाटानगर से एक घंटे विलंब से खुलेगी.
गीतांजलि एक्सप्रेस : हावड़ा से सीएसटीएम जा रही ट्रेन टाटानगर में एक घंटे रूकेगी
दुर्ग-दानापुर साउथ बिहार : चक्रधरपुर स्टेशन पर आधा घंटे के लिए रोका जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें