14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील : नये कर्मचारियों के हाउस प्वाइंट के लिए बनेगी नयी पॉलिसी

जमशेदपुर: टाटा स्टील में नये कर्मचारियों के हाउस प्वाइंट को लेकर नयी पॉलिसी बनायी जायेगी. यह बातें टाटा स्टील के इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस के चौथे वार्षिक जेडीसी में एक सवाल के जवाब में एस्टेट विभाग के संजय कुमार ने कही. इस दौरान नये कर्मचारियों ने यह सवाल किया था कि उनकी बहाली तो हो गयी है, […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील में नये कर्मचारियों के हाउस प्वाइंट को लेकर नयी पॉलिसी बनायी जायेगी. यह बातें टाटा स्टील के इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस के चौथे वार्षिक जेडीसी में एक सवाल के जवाब में एस्टेट विभाग के संजय कुमार ने कही. इस दौरान नये कर्मचारियों ने यह सवाल किया था कि उनकी बहाली तो हो गयी है, लेकिन अब तक उनको बेहतर क्वार्टर की सुविधा नहीं मिल पा रही है, क्योंकि उनका प्वाइंट जो पुराने कर्मचारी है, उससे कम है, जिस कारण उन्हें बढ़िया घर नहीं मिल पाता है. इस दौरान यह कहा गया कि इसके लिए पॉलिसी को बदलने पर विचार हो रहा है.

जेडीसी में मुख्य अतिथि के तौर पर वीपी सुरेश कुमार व विशिष्ट अतिथि के तौर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद मौजूद थे. इस मौके पर जेडीसी के चेयरमैन सुमित सिंह, वाइस चेयरमैन पीके बासु, सचिव कपिल पांडेय, चीफ इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस अमरेंद्र रंजन, अनुराग सक्सेना, कपिल मोदी, राजीव रंजन, टीएमएच के डॉ डीपी समादार, जुस्को के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा,संजय कुमार उपस्थित थे.

अपना घर के लिए अभी विचार हो रहा है : अपने घर का सपना कब साकार होगा इस सवाल पर बहुत जल्द निर्णय लेने की बात कही गयी. दवा की सारी कमी को दूर किया जायेगा : इस दौरान यह सवाल उठाया गया कि टीएमएच में दवा की काफी कमी है. इस कमी को तत्काल दूर करने की जानकारी डॉ डीपी समादार ने दी और बताया कि इसका स्थायी समाधान हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें