7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

382 समेत जिले के 602 बच्चे ड्रॉप आउट

एडीपीओ ने की सभी बीपीओ के साथ समीक्षा बैठक जमशेदपुर : जिले भर में स्कूलों से ड्रॉप आउट छात्र-छात्राओं की संख्या में कमी तो आयी है, लेकिन इस समस्या से अभी मुक्ति नहीं मिल सकी है. अभी भी जिले में ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या 602 है, जिनमें सर्वाधिक ऐसे 382 बच्चे जमशेदपुर प्रखंड में […]

एडीपीओ ने की सभी बीपीओ के साथ समीक्षा बैठक

जमशेदपुर : जिले भर में स्कूलों से ड्रॉप आउट छात्र-छात्राओं की संख्या में कमी तो आयी है, लेकिन इस समस्या से अभी मुक्ति नहीं मिल सकी है. अभी भी जिले में ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या 602 है, जिनमें सर्वाधिक ऐसे 382 बच्चे जमशेदपुर प्रखंड में हैं. ऐसे बच्चों की सबसे कम संख्या बोड़ाम प्रखंड में 4 है. वहीं आगामी दिनों में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में होनेवाली बैठक को ध्यान में रखते हुए एडीपीओ पंकज कुमार व एपीओ अखिलेश कुमार ने जिले के सभी बीपीओ के साथ बैठक की,
जिसमें जिले भर में ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या आदि पर चर्चा की गयी. इस क्रम में दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि वैसे बच्चे जो एक महीने से स्कूल में उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहे हैं. उन्हें ड्रॉप आउट ही माना जायेगा. उसी के अनुसार कदम उठाने होंगे, ताकि उन्हें नियमित स्कूल लाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जायें.
मुसाबनी प्रखंड में प्रगति धीमी. बैठक में विभाग के विभिन्न योजना के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस क्रम में शाला-सिद्धी मूल्यांकन रिपोर्ट की समीक्षा की गयी. साथ ही तीन दिन में रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया. इसमें मुसाबनी प्रखंड की कार्य प्रगति काफी धीमी पायी गयी. यहां 170 में से मात्र 19 स्कूलों ने यह मूल्यांकन पूरा किया है. वहीं 41 फोकस एरिया के 63 बच्चों का धालभूमगढ़, घाटशिला, मुड़ाठाकुरा, डुमरिया व पटमदा के स्कूलों में नामांकन कराया गया है. इन क्षेत्र के सभी स्कूलों को गुड़ा प्राथमिक विद्यालय की ही तरह बनाने की बात कही गयी है. बैठक में स्कूल में पांच संकल्पों को दीवारों पर अंकित करने, रंगरोगन, डीबीटी सिस्टम, किताबों की आपूर्ति आदि पर कार्य की प्रगति की समीक्षा व विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.
िसटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें