7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाफार्ज हुई अब नुवोको विस्तास क्रॉप लिमिटेड

जमशेदपुर: जोजोबेड़ा स्थित लाफार्ज सीमेंट कंपनी सोमवार को नुवोको विस्तास क्रॉप लिमिटेड हो गयी. कोलकाता ऑफिस से कंपनी के चेयरमैन हीरेन पटेल और सीइओ उज्ज्वल बरतिया ने कंपनी का नया नाम व लोगो का उदघाटन किया. सीइओ, चेयरमैन ने दिया विजन, मिशन का संदेश : कोलकाता से जमशेदपुर प्लांट सहित कंपनी के सभी प्लांट में […]

जमशेदपुर: जोजोबेड़ा स्थित लाफार्ज सीमेंट कंपनी सोमवार को नुवोको विस्तास क्रॉप लिमिटेड हो गयी. कोलकाता ऑफिस से कंपनी के चेयरमैन हीरेन पटेल और सीइओ उज्ज्वल बरतिया ने कंपनी का नया नाम व लोगो का उदघाटन किया.
सीइओ, चेयरमैन ने दिया विजन, मिशन का संदेश : कोलकाता से जमशेदपुर प्लांट सहित कंपनी के सभी प्लांट में लाइव डेलीकास्ट के माध्यम से कंपनी के सीइओ उज्ज्वल बतरिया और चेयरमैन एच पटेल ने कंपनी के विजन, मिशन के बारे में जानकारी दी. इस दौरान कर्मचारियों को गिफ्ट और लंच पैकेट दिया गया. इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके त्रिवेदी, महासचिव विजय खान, सहायक सचिव संजीव श्रीवास्तव, एचआर हेड विनय दुबे, जितेंद्र जैन, शैलेंद्र सिंह, सरोज, केसी सिंह, राजदीप सिंह, केपी शर्मा, श्रीकांत सिंह आदि मौजूद थे.
नये नाम व शिलापट्ट का अनावरण : सोमवार की शाम में जोजोबेड़ा स्थित प्लांट में प्लांट हेड मनोज अग्रवाल ने कंपनी के नये नाम के शिलापट्ट का अनावरण कंपनी गेट के समीप किया. कोलकाता के साथ जमशेदपुर प्लांट में पूजा-अर्चना हुई. पूजा में प्लांट हेड के साथ यूनियन के महासचिव विजय खान भी बैठे.
आज होगा ध्वजारोहण
मंगलवार को प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों को सुबह सवा नौ बजे इंजीनियरिंग बिल्डिंग लॉन में बुलाया है. जहां ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा. उसके उपरांत कोलकाता से आ रहे कंपनी के वरीय अधिकारियों के साथ प्रबंधन और यूनियन की बैठक होगी.
कर्मचारियों का विवाद अब भी अनुसलझा : 1999 में टाटा स्टील ने कंपनी को लाफार्ज को बेच दिया था. उस समय से कंपनी के 110 कर्मचारी केस कर पुरानी कंपनी में वापसी की मांग कर रहे हैं. मामला अब तक सुलझा नहीं है. अब लाफार्ज भी कंपनी को निरमा को बेच दिया है. ऐसे में कर्मचारी भविष्य को लेकर चितिंत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें