सफाई के लिए कौन-कौन से उपकरण उपयोग में लाये जाते हैं, टीम ने इसकी जानकारी भी ली. प्लेटफाॅम के अलावा डोरमेटरी और रिटायरिंग रूम का भी टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद टीम के सदस्यों ने स्टेशन प्रबंधक व वाणिज्य विभाग के पदाधिकारियों से कई प्रकार की जानकारी ली. इसके बाद स्टेशन के संबंध में एक फाॅर्म भी भरवाया.
इसमें टाटानगर स्टेशन से संबंधित जानकारियां दी गयी. पिछले वर्ष टाटानगर रेलवे स्टेशन को सफाई के मामले में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था. दक्षिण पूर्व रेलवे में टाटानगर प्रथम स्थान पर था. ग्रेडिंग टीम के दोनों सदस्य आइआरसीटीसी से हैं.