बिष्टुपुर में उद्यमियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक, प्रदूषण रोकने पर बनी सहमति
Advertisement
कारखानों को सशर्त चलाने की मिलेगी अनुमति
बिष्टुपुर में उद्यमियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक, प्रदूषण रोकने पर बनी सहमति जमशेदपुर : कोल्हान स्पंज आयरन ओर एसोसिएशन के साथ उपायुक्त की मीटिंग में सोमवार को फैसला लिया गया कि चांडिल के कारखानों को सशर्त चलाने की अनुमति मिलेगी. इस दौरान उद्यमियों ने आश्वासन दिया कि वे सभी मानकों का ख्याल रखते […]
जमशेदपुर : कोल्हान स्पंज आयरन ओर एसोसिएशन के साथ उपायुक्त की मीटिंग में सोमवार को फैसला लिया गया कि चांडिल के कारखानों को सशर्त चलाने की अनुमति मिलेगी. इस दौरान उद्यमियों ने आश्वासन दिया कि वे सभी मानकों का ख्याल रखते हुए ही कारखाना संचालित करेंगे. जो भी जरूरी कदम है, उसे उठाया जायेगा. प्रदूषण का भी ख्याल रखा जायेगा. उद्योग सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने उद्योगों को बंद करने से रोकने का आदेश दिया और नियमों के तहत कंपनी की जो भी कमियां हैं उसे दूर कर चालू कराया जाये.
प्रदूषण रोकने के लिए उपकरण लगेंगे, फाइंस का भंडार भी समस्या.
उपायुक्त से मुलाकात के बाद उद्यमियों ने बिष्टुपुर स्थित एक होटल में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि प्रदूषण रोकने के लिए जरूरी इलेक्ट्रो स्टैटिक प्रेसिपिटेटर (इएसपी) उपकरण लगाये जायेंगे. उपकरण लगाने पर करीब दो करोड़ रुपये एक कंपनी पर अतिरिक्त खर्च होंगे. इसके अलावा फाइंस के भंडार के कारण भी दिक्कत है. आयरन ओर का 90 फीसदी हिस्सा ही वे इस्तेमाल कर पाते हैं. शेष दस फीसदी हिस्सा जमा होता जाता है, जो कचरा के तौर पर होता है. हर कंपनी में इसका टीला (पहाड़ की तरह) खड़ा हो गया है. फाइंस के निष्पादन के लिए खनन विभाग से कई बार आदेश मांगा गया, लेकिन विभाग की ओर से मंजूरी नहीं दी जा रही है, जिससे परेशानी हो रही है. हर माह 12 हजार टन आयरन ओर की खपत होने के बाद करीब 2000 टन कचरा निकल जाता है, जिसके कारण धूल उड़ता है. इसका स्थायी निदान जरूरी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयोजक बिनोद सिन्हा, जवाहर विग, शंकर अग्रवाल, पुनीत गुप्ता, गौरव लाटा, प्रभात चौबे, मनीष खेमका, रामुका अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement