शिक्षा विभाग की पहल, जिले में भी होंगे कंपोजिट स्कूल
Advertisement
एक छत के नीचे केजी से 12वीं तक की पढ़ाई
शिक्षा विभाग की पहल, जिले में भी होंगे कंपोजिट स्कूल जमशेदपुर : प्राइवेट स्कूलों की ही तर्ज पर सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नये सत्र से केजी कक्षाओं तक पढ़ाई की शुरुआत की जा रही है. इसके साथ शिक्षा विभाग ने अब राज्य भर में कंपोजिट स्कूल की अवधारणा को धरातल पर उतारने की […]
जमशेदपुर : प्राइवेट स्कूलों की ही तर्ज पर सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नये सत्र से केजी कक्षाओं तक पढ़ाई की शुरुआत की जा रही है. इसके साथ शिक्षा विभाग ने अब राज्य भर में कंपोजिट स्कूल की अवधारणा को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही इसकी शुरुआत होगी. विभाग इसके लिए कार्यक्रम तय कर रहा है. रांची में मुख्यमंत्री इसकी शुरुआत करेंगे. उसके बाद जिले में यथासंभव बिरसानगर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय से यह शुरुआत होगी.
क्या है कंपोजिट स्कूल
वर्तमान में नव प्राथमिक, प्राथमिक, मध्य, उच्च व प्लस टू विद्यालय अलग-अलग हैं. वहीं कंपोजिट स्कूल के तहत उक्त सभी प्रकार के स्कूल एक साथ होंगे. यानी एक ही स्कूल में केजी से 12वीं (प्लस टू) तक की पढ़ाई होगी. प्राइवेट स्कूलों में जिस तरह जूनियर व सीनियर को-ऑर्डिनेटर होते हैं, उसी तरह कंपोजिट स्कूल में जूनियर व सीनियर कक्षाओं के लिए एक-एक प्रधानाध्यापक होंगे. दोनों प्रधानाध्यापक, प्राचार्य के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे.
शिक्षकों को जरूरत के अनुसार प्राथमिक से उच्च व प्लस टू तक की कक्षाओं में पढ़ाना होगा. वहीं स्कूल को निकासी एवं व्ययन (डीडीओ) का अधिकार भी प्राप्त होगा. अधिकांश कार्यों का संपादन व निपटारा स्कूल स्तर से ही किया जा सकेगा.
हटाये गये जीसी जैन व केएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement