गर्मी के कारण उनका जख्म भरने में परेशानी हो सकती है. इंफेक्शन के कारण घाव और फैल सकता है. इससे मरीज की मौत भी हो सकती है. एसी खराब, मरीज तक नहीं पहुंच रही पंखे की हवा. र्न वार्ड में लगे जहां सभी 18 एसी खराब हैं. वहीं वार्ड में चल चल रहे पंखे की हवा मरीजों तक नहीं पहुंच पा रही है. कई मरीज अपने घर से पंखा लाये हैं ताकि मरीज को थोड़ी ठंडक मिल सके.
गरीब मरीज के परिजन हाथ का पंखा ही इस्तेमाल कर रहे हैं. मरीज के परिजन अधीक्षक से मिले. मरीजों की परेशानी को लेकर बुधवार को परिजनों अस्पताल के अधीक्षक डॉ एके सिंह से मिले. अधीक्षक ने दो दिन के अंदर एसी ठीक करने का आश्वासन दिया.