जमशेदपुर: रामनवमी, चैत्र दुर्गा पूजा एवं छठ पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने जिले को 25 जोन एवं 8 सुपर जोन में बांटा है. सुपर जोन में जिला स्तरीय पदाधिकारी को सुपर जोनल दंडाधिकारी अौर डीएसपी को रखा गया है, जबकि जोन में प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी/निकायों के विशेष पदाधिकारी अौर संबंधित थाना प्रभारी को जोनल दंडाधिकारी अौर पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. उपायुक्त अमित कुमार एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने जोनल अौर सुपर जोनल की प्रतिनियुक्ति का संयुक्त आदेश जारी किया है.
जोनल-सुपर जोनल दंडाधिकारियों को 18 प्रकार के एक्ट का अनुपालन कराते हुए आपस में तालमेल बना कर काम करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी जोनल-सुपर जोनल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के अखाड़ा समिति के अध्यक्ष-सचिव के साथ संबंधित थाना में 27 मार्च कर बैठक कर लेने का निर्देश दिया गया है.
जोनल-सुपर जोनल पदाधिकारी को अपने क्षेत्र की प्राप्त सूचना को सीसीआर में सूचित करने, किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल स्थल पर पहुंच कर कानूनी कार्रवाई करने, जुलूस में शराब, धुम्रपान, आग्नेयास्त्र पर रोक लगाने, साफ-सफाई, अनुज्ञप्ति का अनुपालन समेत अन्य निर्देश दिये हैं. चैत्र नवरात्रा, रामनवमी, दुर्गापूजा, छठ पूजा के अवसर पर कुछ स्थानों पर पूजा पंडाल बनाने अौर पूजन के आयोजन को देखते हुए बिजली कनेक्शन, दमकल व्यवस्था तथा पंडाल में 24 घंटे स्वयंसेवकों के रहने का आदेश दिया गया है. 27 मार्च को उपायुक्त सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीडीसी व जोनल-सुपर जोनल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेंगे.रामनवमी के लिए एक कंपनी रैफ की मांग. रामनवमी में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए शहर में एक कंपनी रैफ तैनात करने की तैयारी की जा रही है. जिला पुलिस की अोर से उपायुक्त को पत्र लिख कर रामनवमी में एक कंपनी रैफ तैनात करने का आग्रह किया गया है. उपायुक्त ने गृह सचिव को पत्र लिख कर एक कंपनी रैफ उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.