कोल्हान विश्वविद्यालय : डॉ टीसीके रमण गणित, डॉ एसबी लाल जूलॉजी व डॉ पीबी तिवारी केमेस्ट्री के पीजी हेड
Advertisement
केयू में तीन नये हेड, वीमेंस कॉलेज से डॉ काकुली का तबादला
कोल्हान विश्वविद्यालय : डॉ टीसीके रमण गणित, डॉ एसबी लाल जूलॉजी व डॉ पीबी तिवारी केमेस्ट्री के पीजी हेड जमशेदपुर : कोल्हान विवि में तीन विभागाध्यक्षों का कार्यकाल पूरा होने के पश्चात नये विभागाध्यक्षों की घोषणा कर दी गयी है. साथ ही विश्वविद्यालय ने संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के […]
जमशेदपुर : कोल्हान विवि में तीन विभागाध्यक्षों का कार्यकाल पूरा होने के पश्चात नये विभागाध्यक्षों की घोषणा कर दी गयी है. साथ ही विश्वविद्यालय ने संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के फिलॉस्पी में पदस्थापित डॉ काकुली बसाक का तबादला करते हुए विवि पीजी विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
विवि ने उन्हें अविलंब विभाग में योगदान करने को कहा है.
वहीं स्नातकोत्तर (पीजी) विभाग में केमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ केसी डे, जूलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ रविंद्र सिंह व गणित विभागाध्यक्ष डॉ बीआर कुइरी का इस पद पर दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है. अत: डॉ टीसीके रमण को गणित, डॉ एसबी लाल को जूलॉजी और डॉ फणिभूषण तिवारी को केमेस्ट्री का विभागाध्यक्ष बनाया गया है. जानकारी के अनुसार इन्होंने संबंधित विभागों में योगदान कर दिया है. इसके अलावा फिलॉस्पी विभागाध्यक्ष का भी इस महीने कार्यकाल पूरा हो रहा है.
जानकारी के अनुसार इसी के ध्यान में रखते हुए डॉ काकुली बसाक का तबादला किया गया है. वह पीजी डिपार्टमेंट में योगदान करेंगी. उसके बाद उन्हें विभागाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी.
फिलॉस्पी विभाग में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज से डॉ काकुली बसाक का तबादला करते हुए उन्हें विवि के पीजी डिपार्टमेंट में पदस्थापित किया गया है. साथ ही मैथ, जूलॉजी व केमेस्ट्री के नये स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों की अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
डॉ अशोक कुमार झा, प्रॉक्टर सह प्रवक्ता, कोल्हान विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement