नये सर्कुलर के अनुसार उन्हें टीएमएच में ही प्राइवेट प्रैक्टिस की सुविधा दी जायेगी और टीएमएच प्रबंधन उन्हें इसके लिए अलग से भुगतान करेगा. बदले में उनकी कमाई की 20 से 30 प्रतिशत राशि टीएमएच खुद रखेगा. टीएमएच में यह सुविधा शाम 6.30 बजे से रात 9.30 बजे तक विशेष तौर पर उपलब्ध करायी जाएगी. इसे टीएमएच प्राइम नाम दिया गया है. इसमें सभी तरह के चिकित्सक ओपीडी में मरीजों को सुनिश्चित भुगतान पर इलाज करेंगे. सीनियर डाॅक्टर और जूनियर डॉक्टरों की फीस भी तय कर दी गयी है. सीनियर की 500 रुपये जबकि जूनियर की फीस 300 रुपये तय की गयी है.
Advertisement
टाटा स्टील: टीएमएच के दो डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा
जमशेदपुर : टीएमएच में दो चिकित्सकों ने इस्तीफा दे दिया है. इनमें न्यूरो विभाग के एक वरीय व दूसरा अन्य चिकित्सक शामिल हैं. हालांकि, इस बारे में मैनेजमेंट की ओर से पुष्टि नहीं की गयी है. बताया जाता है कि चार चिकित्सक और एक-दो दिन के भीतर इस्तीफा सौंपने वाले हैं. बताया जाता है कि […]
जमशेदपुर : टीएमएच में दो चिकित्सकों ने इस्तीफा दे दिया है. इनमें न्यूरो विभाग के एक वरीय व दूसरा अन्य चिकित्सक शामिल हैं. हालांकि, इस बारे में मैनेजमेंट की ओर से पुष्टि नहीं की गयी है. बताया जाता है कि चार चिकित्सक और एक-दो दिन के भीतर इस्तीफा सौंपने वाले हैं. बताया जाता है कि टाटा स्टील प्रबंधन के नये सर्कुलर से कई डॉक्टर इस्तीफा देने की तैयारी में हैं.
नये सर्कुलर में टीएमएच में ही प्राइवेट प्रैक्टिस करने की सुविधा
कंपनी के वीपी (कॉर्पोरेट सर्विसेज) सुनील भास्करन के आदेश से जारी सर्कुलर में 15 अप्रैल से टीएमएच के चिकित्सकों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगा दी गयी है.
नये सर्कुलर के अनुसार उन्हें टीएमएच में ही प्राइवेट प्रैक्टिस की सुविधा दी जायेगी और टीएमएच प्रबंधन उन्हें इसके लिए अलग से भुगतान करेगा. बदले में उनकी कमाई की 20 से 30 प्रतिशत राशि टीएमएच खुद रखेगा. टीएमएच में यह सुविधा शाम 6.30 बजे से रात 9.30 बजे तक विशेष तौर पर उपलब्ध करायी जाएगी. इसे टीएमएच प्राइम नाम दिया गया है. इसमें सभी तरह के चिकित्सक ओपीडी में मरीजों को सुनिश्चित भुगतान पर इलाज करेंगे. सीनियर डाॅक्टर और जूनियर डॉक्टरों की फीस भी तय कर दी गयी है. सीनियर की 500 रुपये जबकि जूनियर की फीस 300 रुपये तय की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement