इसकी संभावनाएं तलाशने सोमवार को प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (पीसीसीएफ) झारखंड आरआर हेंब्रम और वन विभाग के विशेष सचिव एएस रस्तोगी पहुंचे. इन दोनों ने वन विभाग के जमशेदपुर सर्किल के पदाधिकारियों के साथ तामोलिया में वनभूमि का मुआयना किया. इस दौरान वन भूमि पर अतिक्रमण की भी जानकारी ली और अतिक्रमण को जल्द से जल्द निपटाने का आदेश दिया. इस दौरान बताया गया कि जमशेदपुर में वनभूमि अतिक्रमण के 10 बड़े व करीब 32 छोटे मामले लंबित हैं.
श्री रस्तोगी ने बताया कि पूरे राज्य में वनभूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलेगा. इसमें लकड़ी तस्करी, केंदू पत्ता तस्करी के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. पीसीसीएफ ने बताया कि तामोलिया का पार्क कोल्हान का सबसे बड़ा होगा. इस पार्क समेत वन विभाग के सभी छह पार्क का वित्तीय वर्ष 2017-18 में निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. पार्क में बाउंड्री वॉल बनाया जायेगा. इसके बाद पार्क में मॉर्निंग वॉकर्स के लिए एक नेचर ट्रेल बनायी जाएगी.