जिसके वजह से किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घट सकती है. टाटानगर से प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं. लेकिन दूसरा कोई विकल्प नहीं होने की वजह से यात्री जान जोखिम में डाल कर समपार पथ से रेलवे लाइन पार कर रहे हैं. रेल अधिकारियों के अनुसार यात्रियों के सुविधा के लिए लगाये जा रहे लिफ्ट और एकस्लेटर की वजह से एफओबी को बंद किया गया है.
इंजीनियरिंग विभाग की ओर एफओबी बंद करने से पहले सीढ़ी, आरक्षण केंद्र, मेन गेट आदि जगहों पर एफओबी के बंद होने और असुविधा के लिए खेद है का बोर्ड लगाया गया है. साथ ही स्टेशन प्रबंधक ओपी शर्मा ने भी एफओबी के बंद होने से पूर्व प्रत्येक प्लेटफार्म का निरीक्षण कर यात्री सुविधा के बारे में जायजा लिया था. साथ ही कई अन्य जगहों पर बोर्ड लगाने को कहा था.