कंपनी के एजीएम राजीव शाश्वत और एचआर मैनेजर निकेत कुमार के हस्ताक्षर से ई-मेल के जरिये आये आदेश का हवाला देते हुए कर्मचारियों को 20 मिनट अतिरिक्त काम करने का दबाव बनाया जा रहा है. इससे टिमकेन यूनियन नेतृत्व सहित कर्मचारियों में नाराजगी है. यूनियन नेताओं का कहना है प्रबंधन पहले आधिकारिक नोटिस जारी करे. पिछले 25 साल से कर्मचारी म्यूचुअल शिफ्ट में बदलाव कर ड्यूटी करते आ रहे हैं. यूनियन नेतृत्व का आरोप है कि प्रबंधन बदले की भावना से काम कर रहा है.
Advertisement
नये आदेश से प्रबंधन व यूनियन में बढ़ा टकराव
जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थिति टिमकेन कंपनी में 20 मिनट अतिरिक्त ड्यूटी करने और म्यूचुअल शिफ्ट में बदलाव के लिए विभागीय अधिकारियों से पहले अनुमति लेने का नये आदेश आने से प्रबंधन -यूनियन में फिर टकराव उत्पन्न हो गया है. टिमकेन यूनियन नेतृत्व ने इसकी मौखिक शिकायत उप कारखाना निरीक्षक से की है. कंपनी के एजीएम राजीव […]
जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थिति टिमकेन कंपनी में 20 मिनट अतिरिक्त ड्यूटी करने और म्यूचुअल शिफ्ट में बदलाव के लिए विभागीय अधिकारियों से पहले अनुमति लेने का नये आदेश आने से प्रबंधन -यूनियन में फिर टकराव उत्पन्न हो गया है. टिमकेन यूनियन नेतृत्व ने इसकी मौखिक शिकायत उप कारखाना निरीक्षक से की है.
नियम के दायरे में कार्य करे कंपनी : कारखाना उप निरीक्षक
कारखाना उप निरीक्षक रतन खेस ने कहा कि कंपनी नियम के दायरे में रह कर कार्य करे. कर्मचारियों से एक सप्ताह में 48 घंटा से ज्यादा कार्य नहीं लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कंपनी की मान्यता प्राप्त यूनियन के प्रतिनिधियों को उन्होंने लिखित आवेदन देने को कहा है.
कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं : प्रबंधन
टिमकेन प्रबंधन का कहना है कि ड्यूटी के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पूर्व जैसा ही नियम है. मैचुअल शिफ्ट में बदलाव की सूचना सुपरवाइजर को होनी चाहिये. इसमें कुछ नया नहीं है. सुपरवाइजर को जानकारी होनी चाहिये कि कौन किस शिफ्ट में कार्य कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement