Advertisement
जेसीएम ने प्राचार्य को किया बाहर मौजूदा छात्रों ने पुलिस वाहन घेरा
प्राचार्य के समर्थन में आये वर्तमान छात्रों से हुई पूर्व छात्रों की बहस जेसीएम ने प्राचार्य से की धक्का-मुक्की, तोड़फोड़ जमशेदपुर : टेल्को स्थित लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बुधवार को सत्र 2014-15 के छात्र-छात्राओं व झारखंड छात्र मोरचा ने करीब दो घंटे तक हंगामा मचाया. इस दौरान उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में कॉलेज के […]
प्राचार्य के समर्थन में आये वर्तमान छात्रों से हुई पूर्व छात्रों की बहस
जेसीएम ने प्राचार्य से की धक्का-मुक्की, तोड़फोड़
जमशेदपुर : टेल्को स्थित लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बुधवार को सत्र 2014-15 के छात्र-छात्राओं व झारखंड छात्र मोरचा ने करीब दो घंटे तक हंगामा मचाया. इस दौरान उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में कॉलेज के प्राचार्य फादर इग्नेशियस के साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज की. वहीं कॉलेज कैंपस में तोड़-फोड़ व कक्षाएं बाधित की. छात्र-छात्राएं वार्षिक परीक्षा के करीब डेढ़ वर्ष बाद भी रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने को लेकर क्षुब्ध व आक्रोशित थे. इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रिजल्ट निकलने तक कॉलेज में कक्षाएं स्थगित रखने, रिजल्ट देने अथवा कॉलेज बंद करने, प्राचार्य की गिरफ्तारी आदि की मांग की. अंतत: छात्रों का आक्रोश देखते हुए पुलिस ने प्राचार्य को थाना ले जाने की बात कही और उन्हें अपने वाहन में बिठा लिया.
प्राचार्य को पुलिस वाहन में बैठाने के खिलाफ धरना पर बैठे छात्र. प्राचार्य को पुलिस वाहन पर बैठाये जाने पर कॉलेज में पढ़ रहे मौजूदा सत्र के छात्र-छात्राएं वाहन के आगे धरना पर बैठ गये. इस दौरान छात्रों का दोनों पक्ष आमने-सामने आ गया और बहस भी हुई. तब तक स्थानीय थाना प्रभारी वहां पहुंचे और पुलिस वाहन को पीछे ले जाया गया. वहां प्राचार्य को पुलिस ने वाहन से उतार दिया और उन्हें घर भेज दिया. वहीं छात्र-छात्राओं से बात की. उन्होंने छात्रों को प्राचार्य व कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने तथा उन्हें प्रशासन व पुलिस अधिकारियों से बात कराने को कहा. उन्हें समझा-बुझा कर शांत कराया, तब कॉलेज में स्थिति सामान्य हुई. इस दौरान झारखंड छात्र मोरचा के केंद्रीय सदस्य सुनील गुप्ता, मो सरफराज, प्रेम प्रकाश दूबे व अन्य कार्यकर्ता तथा सत्र 2014-15 के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
गेट फांद व ताला तोड़ कैंपस में घुसे मोर्चा के कार्यकर्ता. इससे पहले मोरचा के कार्यकर्ता करीब 10:45 बजे कॉलेज गेट पर पहुंचे. वहां गेट बंद था. कुछ कार्यकर्ता गेट फांद कर अंदर घुसे व पत्थर से मार कर ताला तोड़ दिया. इसके बाद सभी कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं कॉलेज कैंपस में गये. वहां भी मुख्य भवन का द्वार बंद था. वहां कुछ देर धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी करने के बाद वे पिछले द्वार से कॉलेज भवन में घुसे. वहीं लाइब्रेरी व कक्षाओं में बैठे छात्र-छात्राओं को बाहर निकाल दिया. पुलिस की उपस्थिति में प्राचार्य अपने कक्ष से बाहर आये, जिन्हें धकेलते हुए प्रदर्शनकारी छात्र भवन के गेट से बाहर ले आये व अपनी मांगें रखी.
कॉलेज को कोल्हान विश्वविद्यालय से सत्र 2014-15 की संबद्धता नहीं मिली थी. बावजूद कॉलेज में छात्र-छात्राओं का दाखिला ले लिया गया. बाद में विश्वविद्यलाय ने इन छात्र-छात्राओं की परीक्षा लेने से इनकार कर दिया. तब कॉलेज व छात्रों ने कोर्ट की शरण ली. वहां से आदेश मिलने पर विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2015 में इन छात्र-छात्राओं की परीक्षा तो ले ली, लेकिन रिजल्ट प्रकाशित करने में असमर्थता जता दी. तब छात्रों ने रिजल्ट की मांग की, तो उन्हें कहा गया कि कोर्ट ने परीक्षा लेने का आदेश दिया था. अत: एचआरडी ने रिजल्ट रोकने का निर्देश दिया है. तब छात्रों ने पुन: हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
इस पर कोर्ट ने जून 2016 में कॉलेज की संबद्धता से संबंधित कागजात समेत आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर चार सप्ताह के अंदर रिजल्ट का प्रकाशन करने का आदेश दिया. बावजूद रिजल्ट प्रकाशित नहीं हुआ. अंतत: दिसंबर 2016 में छात्रों द्वारा हाई कोर्ट में पुन: अवमानना का मामला दर्ज कराया गया. छात्र बताते हैं कि रिजल्ट की मांग को लेकर वे राज्यपाल सह कुलाधिपति तथा मुख्यमंत्री से भी कई बार मिल चुके हैं. उनकी तरफ से हर बार आश्वासन मिला है, लेकिन रिजल्ट अब तक प्रकाशित नहीं हुआ. रिजल्ट के कारण वे नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. राज्य में हाई स्कूल शिक्षकों की बहाली के लिए इन दिनों चल रही आवेदन प्रक्रिया में भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement