Advertisement
बोकारो में परीक्षा केंद्र के बाहर लिखी जा रही थीं इंटर की कॉपियां
बालीडीह(बोकारो). झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्र से बाहर ले जाकर लिखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बोकारो जिले के औद्योगिक क्षेत्र उविद्यालय, बालीडीह परीक्षा केंद्र के बाहर स्थानीय युवकों ने प्रद्युम्न पांडेय नामक युवक के पास से शर्ट में छिपा कर रखी इंटर की दो कॉपियां […]
बालीडीह(बोकारो). झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्र से बाहर ले जाकर लिखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बोकारो जिले के औद्योगिक क्षेत्र उविद्यालय, बालीडीह परीक्षा केंद्र के बाहर स्थानीय युवकों ने प्रद्युम्न पांडेय नामक युवक के पास से शर्ट में छिपा कर रखी इंटर की दो कॉपियां बरामद की और युवक को बालीडीह थाने को सौंप दिया.
मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र पर धांधली की शिकायत पहले से ही मिल रही थी.
परीक्षा केंद्र पर नकल की जानकारी मिली है. स्कूल के प्राचार्य व स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई होगी. तैनात मजिस्ट्रेट पर भी कार्रवाई होगी. इसके पूर्व भी इस परीक्षा केंद्र में औचक निरीक्षण किया गया था तो परीक्षार्थी को निष्कासित किया था.
– सत्यजीत कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक
मजिस्ट्रेट, केंद्राधीक्षक, वीक्षक सभी को हटा दिया गया है. बुधवार को नये केंद्राधीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व वीक्षकों की उपस्थिति में परीक्षा होगी. मामले की जांच का जिम्मा क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पेटरवार व बेरमो को दिया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
– महीप कुमार सिंह, डीइओ, बोकारो
अधिकारियों की पहले ना फिर हां
औद्योगिक क्षेत्र उवि बालीडीह के प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद ने पहले इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर की फिर जैसे ही उन्हें बरामद उत्तर पुस्तिकाएं दिखायी गयी तो चुप हो गये. परीक्षा केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता आरपी सिंह ने भी इस प्रकार की घटना से पहले अनभिज्ञता जाहिर की, बाद में कार्रवाई करने की बात कही. उड़नदस्ता के अधिकारी डॉ केपी सिंह ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की कॉपी बाहर में बरामद की गयी है. उनकी उपस्थिति भी परीक्षा केंद्र में नहीं बनी है. परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही कॉपियों को केंद्र से बाहर निकाल दिया गया था. जैक इस संबंध में अगली कार्रवाई करेगा.
सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होता रहा प्रश्नपत्र
गिरिडीह के कई व्हाट्स एप ग्रुप में मंगलवार को एक प्रश्न पत्र सर्कुलेट होता रहा. प्रश्न पत्र इंटर की परीक्षा से जुड़े होने की बात कही जा रही थी. पोस्ट करनेवालों यह दावा करते रहे कि यह पेपर रासायनशास्त्र का है, जो परीक्षा होने से पहले ही लीक हो गया. हालांकि इस संदर्भ में डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने कहा कि यह मामला उनके जिला का नहीं है और किसी प्रकार का प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है. पूरे जिले में कदाचारमुक्त परीक्षा ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement