10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलबंद विपक्ष उठायेगा कड़े कदम

टाटा वर्कर्स यूनियन. विपक्षी नेताओं ने यूनियन प्रांगण में किया सांकेतिक उपवास 25 कमेटी मेंबर सहित विभिन्न विभागों के 500 कर्मचारियों का समर्थन मिला नौ बजे से पांच बजे तक उपवास पर रहे विपक्षी नेता जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के विपक्षी कमेटी मेंबरों ने रविवार को यूनियन प्रांगण में एक दिवसीय सांकेतिक जागरण सह […]

टाटा वर्कर्स यूनियन. विपक्षी नेताओं ने यूनियन प्रांगण में किया सांकेतिक उपवास

25 कमेटी मेंबर सहित विभिन्न विभागों के 500 कर्मचारियों का समर्थन मिला
नौ बजे से पांच बजे तक उपवास पर रहे विपक्षी नेता
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के विपक्षी कमेटी मेंबरों ने रविवार को यूनियन प्रांगण में एक दिवसीय सांकेतिक जागरण सह उपवास आयोजित कर यूनियन नेतृत्व को कर्मचारी हितों को लेकर संवेदनशील एवं गंभीर होने का संदेश देने की कोशिश की. याद रहे कि टाटा स्टील कर्मियों के मेडिकल एक्सटेंशन पर प्रबंधन से वार्ता के बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है. इस स्थिति को लेकर प्रात: नौ से संध्या पांच बजे तक आयोजित उपवास के दौरान कंपनी के विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने पहुंच कर उन्हें अपना समर्थन दिया एवं धरना पर बैठे कमेटी मेंबरों की हौसला आफजाई की.
विपक्षी नेताओं का कहना है कि कर्मचारी मेडिकल सेवा विस्तार पर यूनियन नेतृत्व के लचर रवैये के खिलाफ उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि यूनियन नेतृत्व ने विगत 28 जनवरी की मीटिंग में इस संबंध में निर्णायक फैसले के लिए दस दिन का समय लिया था. लेकिन वह अवधि बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों का मेडिकल एक्सटेंशन आरंभ नहीं हो पाया है. विगत 21 फरवरी को कमेटी मेंबरों के एक दल ने यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री एवं डिप्टी प्रेसिडेंट से मुलाकात की तो वे हाउस में किये वायदे से मुकर गये तथा इस समस्या के समयबद्ध समाधान की बात को ही सिरे से नकार दिया. ऐसी स्थिति में यूनियन के नेतृत्व को जगाने एवं उन पर दबाव बनाने के लिए कमेटी मेंबरों और कर्मचारियों द्वारा यदि अब भी प्रयास नहीं किया गया तो भविष्य में और भी सुविधाओं में भी कटौती हो सकती है. सभी कमेटी मेंबरों तथा कर्मचारियों ने इस मामले का जल्द समाधान नहीं होता है तो भविष्य में और कदम उठाये जायेंगे.
इस मौके पर एम भाष्कर राव, अरुण सिंह, भगवान सिंह, आरसी झा, भोला सिंह, सरोज कुमार सिंह, वीके चौधरी, अब्दुल कादिर, एसएन शर्मा, करम अली खान, जे. आदिनारायण, लाल बाबू उपाध्याय, पीके सिंह, विभाष शुक्ला, सर्वेंद्र झा, एसएन सिंह, प्रवीण धीरज खलखो, पूर्व कमेटी मेंबर अनिल सिंह, संतोष कुमार सिंह आदि शामिल थे.
मेडिकल एक्सटेंशन : फैसले के लिए यूनियन नेतृत्व ने लिया था दस दिन का समय
आठ घंटे मौन उपवास से दूर रहा सत्ता पक्ष
आठ घंटे के मौन उपवास कार्यक्रम में टीडब्ल्यूयू के अध्यक्ष,महामंत्री, उपाध्यक्ष या सत्ता पक्ष का कोई भी कमेटी मेंबर शामिल नहीं हुआ. विपक्षी नेताओं ने कहा कि कार्यक्रम में 25 कमेटी मेंबर सहित विभिन्न विभागों के 500 कर्मचारियों का समर्थन मिला.
मेडिकल एक्सटेंशन पर अभी तक प्रबंधन के साथ बातचीत बंद नहीं हुआ है. यूनियन का प्रयास लगातार जारी है. बातचीत से रास्ता निकलने की उम्मीद है.
– आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष , टीडब्ल्यूयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें