आदित्यपुर : जाति व आवास प्रमाण पत्र मिलने में हो रही कठिनाई को लेकर सामाजिक न्याय संघर्षशील मोरचा 4 मार्च को उपायुक्त से उनके आयडा स्थित कैम्प कार्यालय में मिलेगा. यह निर्णय जयप्रकाश उद्यान में आयोजित मोरचा की कार्यशाला सह विचार गोष्ठी में लिया गया. इसमें यह भी निर्णय लिया गया कि 19 मार्च को बैठक कर मोरचा की कमेटी का गठन किया जायेगा. कार्यक्रम में वक्ताओं ने सामाजिक न्याय के लोगों को एक मंच पर आने का आह्वान करते हुए झारखंड में पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण के लिए संघर्ष की अपील की. साथ ही कहा कि सरकारी नौकरियों में साजिश के तहत बैकलॉग नहीं भरा जा रहा है.
निजी क्षेत्र में भी एससी, एसटी व ओबीसी के लोगों को 50 प्रतिशत आरक्षण के लिए आंदोलन करना चाहिए. विचार गोष्ठी में झारखंड में परिसीमन लागू करने व पंचायत से लेकर विधानसभा तक में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, राधे प्रसाद यादव, मिथिलेश कुमार, देवन प्रसाद, दिनेश राज, डीएन सिंह, हरि मुखी, कामता प्रसाद, अशोक मंडल, बैजु मुखी, दीपक चौरसिया, उमाशंकर राम, गंगा प्रसाद शर्मा, छविनाथ प्रसाद, रामजी शर्मा, राजेंद्र मेहता, विजेंद्र प्रसाद, ओमप्रकाश भगत, सत्य प्रकाश आदि उपस्थित थे.