आदित्यपुर : नर्सिंग होम व चिकित्सक की लापरवाही से अपनी जान गंवाने वाली प्रियंका को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन किया जायेगा. यह निर्णय एस टाइप स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में स्थानीय लोगों की बैठक में लिया गया. साथ ही यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस मामले में उपायुक्त से मिलकर प्रियंका के पोस्टमार्टम की फुटेज व उसके विस्तृत विवरण एवं मेडिकल रिपोर्ट की भी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की जायेगी.
साथ ही सांसद लक्ष्मण गिलुवा के नेतृत्व में सीएम से मिला जायेगा. गौरतलब है कि स्टील सिटी में प्रसूति के दौरान प्रियंका कि स्थिति काफी नाजुक हो गयी थी, जिसे आनन-फानन में टीएमएच में भर्ती कराया गया था. उसकी 15 जून को इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. जिसके बाद बिष्टुपुर थाना में डॉ व नर्सिंग होम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रियंका का मामला कोर्ट में लंबित है,
लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा आठ माह बीत जाने के बाद भी अबतक चार्ज शीट नहीं दिया गया है. वक्ताओं ने डॉ निशा तिवारी के इलाज करने व स्टील सिटी नर्सिंग होम की पात्रता पर प्रश्न चिह्न खड़ा किया. बैठक की अध्यक्षता राकेश सिंह ने की. इस अवसर पर समाजसेवी रवींद्रनाथ चौबे, उमेश कुमार दुबे, गिरीशचंद्र सिन्हा, अवधेश सिंह, बबुआ सिंह, रत्नेश रत्न, अमित दे, मुकेश दास, आदित्यपुर जन जागरण समिति के कई सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थित थे.