23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गावो सुनो पढ़ो नित पाई…

आजादबस्ती गुरुद्वारा. कीर्तन दरबार का हुआ समापन, कई सम्मानित जमशेदपुर : आजाद बस्ती सिख नौजवान सभा की ओर से जेम्को मैदान में शहीद बाबा दीप सिंह जी के शहीदी दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कीर्तन दरबार रविवार रात संपन्न हो गया. आज दूसरे दिन कीर्तन दरबार में कीर्तनी जत्था प्रभजोत सिंह मन्नी ने ‘धन-धन हमारे […]

आजादबस्ती गुरुद्वारा. कीर्तन दरबार का हुआ समापन, कई सम्मानित

जमशेदपुर : आजाद बस्ती सिख नौजवान सभा की ओर से जेम्को मैदान में शहीद बाबा दीप सिंह जी के शहीदी दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कीर्तन दरबार रविवार रात संपन्न हो गया. आज दूसरे दिन कीर्तन दरबार में कीर्तनी जत्था प्रभजोत सिंह मन्नी ने ‘धन-धन हमारे भाग..’, ‘गावो सुनो पढ़ो नित पाई…’, ‘कोई आन मिलावे मेरा प्रीतम प्यारा…’ आदि सबद कीर्तन प्रस्तुत किये. इसके बाद प्रसिद्ध कथावाचक बाबा बंता सिंह ने दिल्ली के लालकिले में हुई शहीदी की घटना का वर्णन किया.
संगत में जोश भरने वाले ढाडी जत्था तरसेम सिंह मोरावाली ने शहीद बाबा दीप सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला. नौजवान सभा की 50वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए पंथ के प्रसिद्ध कथावाचक को बुलाया गया था. कीर्तन दरबार आरंभ होने से पहले सुबह आठ बजे जेम्को आजाद बस्ती गुरुद्वारा से शोभा यात्रा निकली जो कीर्तन दरबार स्थल पहुंचकर संपन्न हुई. कीर्तन दरबार में तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के कार्यकारी प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार को भी सम्मानित किया गया.
कीर्तन दरबार में अमरप्रीत सिंह काले, गुरदेव सिंह राजा, गुरमुख सिंह मुखे भी शामिल हुए.अंत में संगत के बीच गुरु का लंगर वितरित हुआ. कीर्तन दरबार को सफल बनाने में नौजवान सभा के प्रधान अवतार सिंह, परमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, त्रिलोक सिंह, जोरावर सिंह, जसबीर सिंह, अमन सिंह, हैप्पी सिंह, इंदरजीत सिंह इंदर समेत जेम्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और स्त्री सत्संग सभा ने महत्वपूर्ण योगदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें