9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स : ठेकाकर्मी के पैर पर चढ़ा चेसिस,घायल

फाइनल डिवीजन की घटना, एसके टिंबर के ठेकाकर्मी को लगी चोट टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज के बाद घायल को घर भेजा गया जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी के फाइनल डिवीजन में शनिवार की शाम चेसिस (माॅडल नंबर 3518) के दोनों पहिये दोनों पैर पर चढ़ने से ठेकाकर्मी चंदन दास घायल हो गया. उसे टाटा […]

फाइनल डिवीजन की घटना, एसके टिंबर के ठेकाकर्मी को लगी चोट

टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज के बाद घायल को घर भेजा गया
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी के फाइनल डिवीजन में शनिवार की शाम चेसिस (माॅडल नंबर 3518) के दोनों पहिये दोनों पैर पर चढ़ने से ठेकाकर्मी चंदन दास घायल हो गया. उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के उपरांत दो दिन की दवा देकर रात में डिस्चार्ज कर दिया गया. चंदन के दोनों पैर और कंधा में चोट लगी है. चलने फिरने में दिक्कत हो रही है. फिलहाल चंदन गोविंदपुर स्थित आवास पर हैं. ठेका कंपनी के अधिकारियों ने उसे दो दिन बाद आकर अस्पताल ले जाकर चेक अप कराने का आश्वासन दिया है.
पार्ट्स लगाने के दौरान घटी घटना
चंदन दास टाटा मोटर्स कंपनी में ठेका कंपनी एसके टिंबर का कर्मचारी है. शनिवार की शाम सवा छह बजे के करीब कंपनी के फाइनल डिवीजन में चेसिस (माॅडल नंबर 3518) के पीछे पार्ट्स लगा रहा था. अचानक चेसिस के आगे बढ़ने से उसका दोनों चक्का चंदन के दोनों पैर के ऊपर चढ़ गया. चंदन के चीखने- चिल्लाने पर चालक नित्यानंद सहित वहां कार्य कर सभी कर्मचारी जुटे और उसे वहां से निकाला. खून से लथ-पथ चंदन को इलाज के लिए अस्पताल ले गये. जबकि चेसिस के ऊपर चढ़े एक अन्य ठेकाकर्मी को चोट नहीं लगी. चालक नित्यानंद भी एसके टिंबर ठेका कंपनी का कर्मचारी है. गियर में था चेचिस ?
कर्मचारियों का कहना है कि चेसिस गियर में था. चालक नित्यानंद के स्टार्ट करते ही गाड़ी आगे बढ़ गयी. चंदन चेचिस के पीछे बीच में पार्ट्स लगा रहा था. जिसके कारण उसके दोनों पैर पर पीछे का चक्का चढ़ गया. फिलहाल प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलने पर डीएम अनिमेष सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पिछले तीन दिनों में टाटा मोटर्स कंपनी के अंदर यह तीसरी घटना घटी. अचानक घटना बढ़ने से प्रबंधन की चितिंत है. सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाये जा रहे है. टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार फाइनल डिवीजन से कमेटी मेंबर का चुनाव जीते है. यहां लगभग दो सौ की संख्या में ठेका कर्मी कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें