बीडीओ ने सरकारी आदेश पर तत्काल किराये के वाहन की व्यवस्था करवायी और बच्ची को माता-पिता के साथ रिम्स में इलाज के लिए भेजा. सबर बच्ची और उनके माता-पिता मुसाबनी से दोपहर 12.45 बजे रांची के लिए निकले और शाम करीब 5 बजे रांची रिम्स पहुंचे. इस प्रक्रिया में बीडीओ खुद चार घंटे तक चापड़ी गांव में गीता के घर पर बैठे रहे.
Advertisement
बीडीओ चार घंटे तक डटे रहे गीता के घर
मुसाबनी: प्रभात खबर में गीता सबर को ‘रैनुला’ बीमारी के कारण हो रही परेशानियों की खबर छपने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. मुसाबनी के बीडीओ संतोष गुप्ता सरकारी आदेश पर शुक्रवार सुबह दस बजे चापड़ी गांव पहुंचे और पीड़ित सबर बच्ची और उनके माता-पिता से मिलकर पूरी जानकारी ली. विधायक लक्ष्मण टुडू भी […]
मुसाबनी: प्रभात खबर में गीता सबर को ‘रैनुला’ बीमारी के कारण हो रही परेशानियों की खबर छपने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. मुसाबनी के बीडीओ संतोष गुप्ता सरकारी आदेश पर शुक्रवार सुबह दस बजे चापड़ी गांव पहुंचे और पीड़ित सबर बच्ची और उनके माता-पिता से मिलकर पूरी जानकारी ली. विधायक लक्ष्मण टुडू भी सूचना पाकर पहुंचे और सबर बच्ची और उनके माता-पिता से मिले.
बीडीओ ने 10 और विधायक ने दिए 5 हजार : बीडीओ संतोष गुप्ता ने प्रशासन की ओर से दस हजार और विधायक लक्ष्मण टुडू ने अपनी ओर से पांच हजार रुपये गीता सबर के पिता कालू सबर तथा मां विरासी सबर को दिये.बीडीओ ने गीता के लिए दूध तथा अन्य सामग्री की व्यवस्था भी करायी.
डॉक्टरी सलाह पर राज्य से बाहर भी हो सकता है इलाज : बीडीओ ने रिम्स में गीता सबर का इलाज होगा. यदि रिम्स जांच के बाद उसके इलाज के लिए किसी विशेष अस्पताल भेजने की सलाह देता है, तो मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत उसका इलाज राज्य के बाहर कराने की व्यवस्था की जायेगी.
आर्थिक कमी नहीं आने दी जायेगी : विधायक लक्ष्मण टुडू और बीडीओ संतोष गुप्ता ने कहा कि गीता सबर के इलाज में आर्थिक और संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी. गीता सबर के पिता कालू सबर और मां विरासी सबर को विधायक एवं बीडीओ ने आश्वस्त किया कि उनकी बेटी का उचित इलाज होगा और वह जल्द स्वस्थ्य होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement