उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विनय कुमार लाल ने न्याय सदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. सचिव श्री लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 24 जिला के करीब 72 अधिवक्ता शामिल होंगे. जिनको प्रशिक्षण देने के लिए रांची के मेडिएटर मधुसुदन गांगुली, डालटेनगंज से प्रकाश रंजन और दुमका के किरण तिवारी मौजूद रहेंगी. तीन दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को अलग-अलग बिंदूओं पर ट्रेनिंग दी जायेगी.
Advertisement
72 अधिवक्ता लेंगे मेडिएटर का प्रशिक्षण
जमशेदपुर. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश के बाद झालसा के जमशेदपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में तीन दिवसीय लीगल सर्विस ट्रेनिंग प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन 25 फरवरी को किया जायेगा. ट्रेनिंग प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के जज आदर्श कुमार गोयल उपस्थित […]
जमशेदपुर. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश के बाद झालसा के जमशेदपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में तीन दिवसीय लीगल सर्विस ट्रेनिंग प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन 25 फरवरी को किया जायेगा. ट्रेनिंग प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के जज आदर्श कुमार गोयल उपस्थित रहेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड हाइकोर्ट व झालसा के एक्जीक्यूटीव चेयरमेन जज डीएन पटेल एवं अपरेश कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे.
मेडिएशन पर डॉक्यूमेंट्री होगी रिलीज
डालसा के सचिव विनय कुमार लाल ने बताया कि ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान मेडिएशन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज किया जायेगा. यह फिल्म आधे घंटे का होगा. इसमें मध्यस्थता पर आधारित कई मामले को एकत्रित कर उसके सामाधान के बारे में दिखाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement