जबकि सरेंडर करने वाली शंकर मुंडा की पत्नी फुलमणी और एक अन्य नक्सली चुन्नू मुंडा को पुलिस ने उनके खिलाफ थानाें में दर्ज मामले में एवीडेंस नहीं होने का लाभ देते हुए बांड पर छोड़ दिया. इससे पहले आजादनगर थाना भवन में दिन के दो बजे के लगभग एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल, एसपी अभियान प्रणव आनंद झा समेत तीन डीएसपी, बंगाल पुलिस की टीम, सीआरपीएफ की टीम ने पहुंचकर कागजी कार्रवाई को अंतिम रुप दिया और फिर कड़ी सुरक्षा के बीच इनोवा और सूमो से कान्हू मुंडा समेत सभी नक्सलियों और उनके परिवार को घाटशिला ले जाया गया.
Advertisement
नक्सलियों पर नकेल: कड़ी सुरक्षा में कान्हू मुंडा समेत सात नक्सली पहुंचे घाटशिला पांच गये जेल, दो को बांड पर छोड़ा
जमशेदपुर: 15 फरवरी को सरेंडर करने वाले गुडाबांदा क्षेत्र के हार्डकोर नक्सली कान्हू राम मुंडा और उसके छह साथियों को कड़ी सुरक्षा में पुलिस टीम कपाली नये आजादनगर थाना से घाटशिला कोर्ट ले गया. जिला पुलिस ने कान्हू राम मुंडा, जितेन मुंडा, फोगडा मुंडा, भोगलू सिंह तथा शंकर मुंडा को कोर्ट में प्रस्तुत कर घाटशिला […]
जमशेदपुर: 15 फरवरी को सरेंडर करने वाले गुडाबांदा क्षेत्र के हार्डकोर नक्सली कान्हू राम मुंडा और उसके छह साथियों को कड़ी सुरक्षा में पुलिस टीम कपाली नये आजादनगर थाना से घाटशिला कोर्ट ले गया. जिला पुलिस ने कान्हू राम मुंडा, जितेन मुंडा, फोगडा मुंडा, भोगलू सिंह तथा शंकर मुंडा को कोर्ट में प्रस्तुत कर घाटशिला जेल भेज दिया है.
चार बजे पहुंचे घाटशिला
जिला पुलिस की टीम कान्हू मुंडा, जितेन, शंकर मुंडा, फोगडा मुंडा और भोगलू सिंह को बुधवार की शाम चार बजे लेकर घाटशिला कोर्ट लेकर पहुंची. कोर्ट में विभिन अदालतों में पांचों को प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद अदालत ने सभी को अलग-अलग मामले में न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेजने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश पर पांचों को घाटशिला जेल भेज दिया गया.
परिवार को पुलिस ने पहुंचाया गांव : कान्हू मुंडा, शंकर, जितेन, फोगडा समेत अन्य नक्सलियों के परिजनों को पुलिस ने उनके गांव ले जाकर घर तक पहुंचा दिया है. पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों तक पुलिस उनकी सुरक्षा पर बिशेष नजर रखेगी. कान्हू की पत्नी समाजसेविका का काम करती है. इसलिए ओपेन जेल में जाने की इच्छा पर विचार नहीं किया है. फिलहाल सभी गांव में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement