13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक-इंटर की परीक्षा शुरू, 6243 परीक्षार्थी हुए शामिल

मैट्रिक के परीक्षार्थियों की वाणिज्य व गृह विज्ञान विषय तथा आइआइटी, आइटीएस आदि विषयों की परीक्षा थी इंटर परीक्षार्थियों ने अनिवार्य कोर भाषा हिंदी-ए, हिंदी-बी, मातृभाषा व इंग्लिश-ए की परीक्षा दी जमशेदपुर : जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शनिवार को आरंभ हुई. झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार पहली पाली में […]

मैट्रिक के परीक्षार्थियों की वाणिज्य व गृह विज्ञान विषय तथा आइआइटी, आइटीएस आदि विषयों की परीक्षा थी

इंटर परीक्षार्थियों ने अनिवार्य कोर भाषा हिंदी-ए, हिंदी-बी, मातृभाषा व इंग्लिश-ए की परीक्षा दी
जमशेदपुर : जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शनिवार को आरंभ हुई. झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार पहली पाली में मैट्रिक व दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा हुई. पहले दिन मैट्रिक के परीक्षार्थियों की वाणिज्य व गृह विज्ञान विषय तथा आइआइटी, आइटीएस आदि विषयों की परीक्षा थी. चूंकि वाणिज्य में परीक्षार्थी नहीं थे और गृह विज्ञान व अन्य विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या कम थी, इस कारण किसी-किसी केंद्र पर परीक्षा हुई, तो कुछ केंद्रों पर नहीं. जहां परीक्षार्थी नहीं थे, वहां भी केंद्राधीक्षक व वीक्षक उपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा हुई. पहले दिन इंटर परीक्षार्थियों ने अनिवार्य कोर भाषा हिंदी-ए, हिंदी-बी, मातृभाषा व इंग्लिश-ए की परीक्षा दी. परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल के जवान तैनात रहे. कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं है.
मैट्रिक के 707 व इंटर के 5536 परीक्षार्थी हुए शामिल. पहले दिन मैट्रिक की परीक्षा में 722 मेंस से 707 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 15 अनुपस्थित रहे. इसी तरह इंटर की परीक्षा में 5594 में से 5536 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 58 अनुपस्थित रहे.
15 मिनट पहले मिला प्रश्नपत्र. मैट्रिक व इंटर के सभी केंद्रों पर निर्धारित समय से परीक्षा का संचालन हुआ. मैट्रिक के परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक परीक्षा हुई, जबकि इंटर की परीक्षा भी निर्धारित समय 2:00 से शाम 5:15 बजे तक संचालित हुई.
प्रावधानों के मुताबिक परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के बीच समय से 15 मिनट पूर्व प्रश्नपत्रों का वितरण किया गया, ताकि वे प्रश्नों को पढ़ व समझ सकें.
एक ही केंद्र पर बैठाये गये कहीं एक कहीं दो और कहीं तीन परीक्षार्थी
इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था सामान्यत: ठीक-ठाक रही, लेकिन कहीं-कहीं क्षमता से अधिक परीक्षार्थी होने के कारण एक-एक बेंच पर तीन-तीन परीक्षार्थियों को बैठाया गया. गोलमुरी स्थित टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर कॉलेज में कमोबेश यही स्थिति रही. यहां एक ही परीक्षा केंद्र पर तीन तरह की व्यवस्था देखने को मिली. विषयवार परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार उन्हें बैठाया गया. इस केंद्र पर पहले दिन परीक्षार्थियों की संख्या 265 थी. सभी उपस्थित थे. चूंकि हिंदी-बी में परीक्षार्थियों की संख्या सबसे अधिक थी, इस कारण एक बेंच पर तीन-तीन परीक्षार्थियों को बैठाया गया था. उनके बीच नाममात्र का फासला था. एक दूसरे की कॉपी आसानी से देख सकते थे. केंद्राधीक्षक से इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि विषयवार परीक्षार्थियों को बैठाया गया है. चूंकि हिंदी-बी में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक थी, इस कारण एक बेंच पर तीन परीक्षार्थियों को बैठाया गया. जिस विषय में संख्या कम थी, उसमें एक बेंच पर एक ही परीक्षार्थी को बैठाया गया था.
डीइओ ने लिया परीक्षा का जायजा. परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) आरकेपी सिंह सुबह से ही कार्यालय में मौजूद थे. सुबह स्ट्रांग रूम से प्रश्नपत्रों के वितरण व उत्तरपुस्तियों को जमा किये जाने आदि की जानकारी ली. वहीं उन्होंने विभिन्न केंद्रों का दौरा कर परीक्षा का जायजा लिया. श्री सिंह ने बताया कि पहले दिन सभी केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें