जमशेदपुर : झारखंड सरकार ने एलइडी बल्बों की बिक्री बंद कर दी है. तीन साल की गारंटी वाले एलइडी बल्बों का उत्पादन अब केवल खराबी (मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट्स) आने पर रिप्लेसमेंट के लिए किया जायेगा. सरकारी कार्यालयों, डाकघर व अन्य जगह स्थित विक्रय केंद्रों को इस स्थिति से अवगत करा दिया गया है.
याद रहे कि ऊर्जा-बचत के उद्देश्य से झारखंड सरकार की पहल पर गत वर्ष 18 फरवरी से एलइडी बल्बों (9 वाट) की बिक्री शुरू हुई थी. राज्य सरकार ने एक करोड़ बल्ब बेचने का लक्ष्य रखा था. 16 फरवरी (2017) तक 85.5 लाख बल्बों की बिक्री हो चुकी है, जिनमें से सिर्फ जमशेदपुर सर्किल में ही 7.5 लाख तथा पूरे कोल्हान में 9.5 लाख बल्ब बेचे जा चुके हैं.