Advertisement
सभी ने अपने आप को बताया निर्दोष, विद्युत वरण महतो व सुमन महतो सहित 12 ने दी गवाही
जमशेदपुर : कदमा गणेश पूजा मैदान में पूर्व सांसद सुनील महताे की प्रतिमा लगाने को लेकर हुए विवाद में सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो, पूर्व विधायक रामदास सोरेन सहित 13 लोगों ने सोमवार को एसडीजेएम कोर्ट में हाजिर होकर अपनी-अपनी गवाही दी. इस दौरान सभी ने अपने आप को निर्दोष बताया. गवाही […]
जमशेदपुर : कदमा गणेश पूजा मैदान में पूर्व सांसद सुनील महताे की प्रतिमा लगाने को लेकर हुए विवाद में सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो, पूर्व विधायक रामदास सोरेन सहित 13 लोगों ने सोमवार को एसडीजेएम कोर्ट में हाजिर होकर अपनी-अपनी गवाही दी. इस दौरान सभी ने अपने आप को निर्दोष बताया. गवाही के बाद कोर्ट ने अगली तारीख 18 फरवरी को तय की है. इस दौरान मामले के एक अन्य आरोपी मनोज गुप्ता तबियत खराब होने की वजह से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाये.
मामले को लेकर अधिवक्ता जी बाबला ने बताया कि 9 मई 2008 को तत्कालीन सांसद सुमन महतो कदमा गणेश पूजा मैदान में अपने पति व पूर्व सांसद सुनील महतो की प्रतिमा स्थापित करना चाह रही थी, जिसको लेकर इनकी पुलिस के साथ झड़प हो गयी थी और बस में तोड़-फोड़ किया गया था. मामले को लेकर तत्कालीन एसडीओ रंजन चौधरी ने कदमा थाना में सभी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया था. इस मामले में शीला देवी, नीरज सिंह, गणेश चौधरी, नीता सरकार, हरमोहन महतो, झारना पाल, बबन राय, श्यामल सरकार, रमेश हांसदा, आदित्य प्रधान भी आरोपी हैं.
नीरज सिंह से मिलने पहुंचे उलीडीह मंडल के कार्यकर्ता. गवाही देने के लिए नीरज सिंह को भी कोर्ट में हाजिर किया गया था. इस दौरान उलीडीह भाजपा मंडल के कई कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे थे. जिसमें प्रमिला शर्मा, अंकित तिर्की, बच्चु मुखर्जी, अरुण पांडेय, मनोज सिंह सहित कई अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement