7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्साइड शो रूम में Rs 35 लाख की चोरी

एनएच-33. शो रूम व गोदाम का ताला तोड़ दिया घटना को अंजाम शो रूम का एक-एक दराज खंगाला शो रूम व गोदाम के दर्जनों ताले तोड़े ताला नहीं टूटा, तो छेनी-हथौड़े से चौखट ही उखाड़ ली जमशेदपुर : एनएच-33 पर चंद्रप्रभा नगर के सामने एक्साइड बैट्री के शो रूम एवं गोदाम का ताला तोड़कर चोरों […]

एनएच-33. शो रूम व गोदाम का ताला तोड़ दिया घटना को अंजाम

शो रूम का एक-एक दराज खंगाला
शो रूम व गोदाम के दर्जनों ताले तोड़े
ताला नहीं टूटा, तो छेनी-हथौड़े से चौखट ही उखाड़ ली
जमशेदपुर : एनएच-33 पर चंद्रप्रभा नगर के सामने एक्साइड बैट्री के शो रूम एवं गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने नकद 1.40 लाख रुपये सहित कुल 35 लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली. चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त कर दिया तथा डीवीआर भी साथ ले गये. घटना की सूचना पाकर पहुंचे डीएसपी अजय केरकेट्टा और एमजीएम पुलिस ने गोदाम के पीछे खाली जगह में अंडे के छिलके, शराब की बोतलें तथा खाने के सामान पड़े मिले हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसे खाने-पीने वालों ने ही चोरी की होगी. पुलिस ने चोरों तक पहुंचने के लिए खोजी कुत्ते की मदद ली. फोरेंसिक टीम ने शो रूम, गोदाम व दराज समेत कई जगहों से फिंगरप्रिंट भी लिये.
चोरों द्वारा गोदाम से सामान ले जाने में प्रयुक्त गाड़ी के टायरों के निशान की फोटोग्राफी भी करायी गयी है. इस संबंध में देर शाम गोदाम मालिक, चंद्रवतीनगर निवासी अमरनाथ बाजपेयी उर्फ बबलू के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
स्टाफ ने दी घटना की जानकारी. श्री बाजपेयी ने बताया कि बीती रात वे दुकान बंद कर चले गये. स्टाफ गौरव रविवार सुबह 8.35 बजे शोरूम पहुंचा तो शटर में लगे पांच तथा गोदाम का एक ताला टूटे मिले. उसी ने उन्हें घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सभी वहां पहुंचे.
पहले शो रुम और बाद में गोदाम का माल उड़ाया. जांच में पुलिस को पता चला है कि चोरों ने पहले शो रूम का ताला तोड़ कर वहां रखे सामानों को गाड़ी में लोड किया, उसके बाद वे मेन गेट से गाड़ी को गोदाम के अंदर ले गये. चोरों ने वहां दो कमरों का ताला तोड़ा. एक कमरा का ताला नहीं टूटने पर छेनी-हथौड़े से पूरा चौखट ही उखाड़ दिया तथा वहां से भी सामान लाद ले गये. स्क्रैप टाल तक जाकर रुका खोजी कुत्ता. चोरी की घटना की जांच में लगाया गया खोजी कुत्ता बार-बार एक पार्किंग यार्ड के पास स्थित स्क्रैप टाल पर जाकर रुक जा रहा था.
खोजी कुत्ता टाल से आगे नहीं बढ़ा. पुलिस का मानना है कि चोर आशियाना गार्डेन के पीछे पार्किंग यार्ड होते हुए ही आगे गये हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटी. शो रूम व गोदाम में चोरी की जांच में जुटी पुलिस डिमना चौक व एनएच-33 पर लगे कुछ निजी संस्थाओं के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. पुलिस को कई जगह गाड़ी में कुछ आपत्तिजनक सामान ले जाने की तस्वीरें मिली हैं, लेकिन रात का फुटेज साफ नहीं होने के कारण पुलिस को ज्यादा सफलता नहीं मिल पा रही है.
सीसीटीवी का लोकेशन बदला, कुछ को तोड़ा
चोरों ने शो रूम में चोरी से पहले बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का लोकेशन बदल कर ऊपर की ओर कर दिया. इसके अलावा दुकान के अंदर लगे दो कैमरों को चोरों ने तोड़ दिया, जबकि दो अन्य कैमरे खोल कर साथ लेते गये.
ये सामान गये चोरी
शो रूम में रखी बैट्री, 1.40 लाख नकद, दो टैब, एक स्मार्टफोन, एक सामान्य मोबाइल फोन, दो पेन ड्राइव, डोंगल, एलइडी टीवी, डीवीआर बॉक्स तथा सीसीटीवी कैमरे ले गये. गोदाम के बड़े गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने ट्रक, ट्रेलर, कार व जीप की रखी बैट्रियां व बैट्रा चुरा ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें