रोजगार सेवकों के सामूहिक इस्तीफे का दिखने लगा मनरेगा पर असर
Advertisement
कार्य स्थल पर घटे मजदूर, 200 योजनाएं ठप
रोजगार सेवकों के सामूहिक इस्तीफे का दिखने लगा मनरेगा पर असर जमशेदपुर : रोजगार सेवकों के सामूहिक इस्तीफे का असर मुसाबनी, बहरागोड़ा समेत कई प्रखंडों में मनरेगा की योजनाओं पर दिखने लगा है. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को मनरेगा के 1681 मजदूर कम काम पर आये अौर लगभग दो सौ कार्य स्थल पर काम […]
जमशेदपुर : रोजगार सेवकों के सामूहिक इस्तीफे का असर मुसाबनी, बहरागोड़ा समेत कई प्रखंडों में मनरेगा की योजनाओं पर दिखने लगा है. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को मनरेगा के 1681 मजदूर कम काम पर आये अौर लगभग दो सौ कार्य स्थल पर काम बंद की स्थिति उत्पन्न हो गयी. शुक्रवार को जिले में 15,743 मजदूर लगभग 19 सौ कार्य स्थल पर आये थे, लेकिन शनिवार को 14,062 मजदूर काम पर आये अौर कार्य स्थल भी घट कर 1736 रह गया. प्रशासन ने मनरेगा के कार्य को सुचारू ढंग से करने के लिए सीएफटी प्रखंडों के सीएसअो को सक्रिय किया है, लेकिन रोजगार सेवकों के इस्तीफे का असर मनरेगा पर दिख रहा.
शनिवार को पोटका से भी रोजगार सेवकों के सामूहिक इस्तीफे की बात जिला मुख्यालय तक आयी है. दूसरी अोर रोजगार सेवकों के सामूहिक इस्तीफे के कारण प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के जिअो टैगिंग अौर ले आउट करने असर पड़ रहा है. आज पोटका में 23 रोजगार सेवकों के इस्तीफा देने से स्पष्ट हो गया है कि मुख्य सचिव की चेतावनी का कोई असर इन पर नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement