जमशेदपुर : परसुडीह के हलुदबनी-तिलकागढ में शहीद बाबा तिलका माझी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. जयंती समारोह का आयोजन बाबा तिलका मेमोरियल क्लब द्वारा किया गया था. मौके पर पूजारी घासीराम मुर्मू ने धूप-दीया व फूलमाला अर्पित कर बाबा की पूजा-अर्चना की. साथ ही अतिथियों ने भी बाबा के चरणों में
नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया और उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी, पूर्व मुखिया रामचंद्र टुडू मौजूद थे. राजकुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी को 69 वर्ष हो चुका है. लेकिन अभी तक हमारे देश के शहीदों के आदर्श, विचार व बलिदान को समाज में स्थान नहीं मिल सका है. इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रामचंद्र टुडू, घासीराम मुर्मू, कुंवर टुडू, चोकेंद्र हेंब्रम, दीवाकर, सामु बास्के, लखींद्र बास्के, महेंद्र टुडू, दिकू टुडू, सावना टुडू, माटू टुडू, गुलिया मुर्मू, गोपाल मुर्मू, चरण बास्के, ईश्वर हेंब्रम, प्रकाश हेंब्रम समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.