9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 वर्षों से वनभूमि पर बसे 13 घरों पर चला बुलडोजर

जमशेदपुर : छोटागोविंदपुर विवेकनगर में पिछले 30 वर्षों से वन भूमि में रह रहे 13 लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाकर जमीनदोज कर दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच पक्के दिवार, टीना व एसबेस्टस की छत को तोड़ने के लिए वन विभाग ने एक बुलडोजर लगाया. फोर्स ज्यादा होने के कारण कहीं विरोध नहीं हुआ. […]

जमशेदपुर : छोटागोविंदपुर विवेकनगर में पिछले 30 वर्षों से वन भूमि में रह रहे 13 लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाकर जमीनदोज कर दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच पक्के दिवार, टीना व एसबेस्टस की छत को तोड़ने के लिए वन विभाग ने एक बुलडोजर लगाया. फोर्स ज्यादा होने के कारण कहीं विरोध नहीं हुआ. सुबह 11 बजे से लेकर करीब चार घंटे तक अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान में पौने एक एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. वन विभाग के

मुताबिक खाली कराये गये जमीन पर स्थानीय आम लोगों की सुविधा के लिए नेचर पार्क बनाया जायेगा. इसमें पेड़ लगाये जायेंगे, पैदल चलने के लिए ट्रैक बनाया जायेगा. दूसरी अोर 13 पीड़ितों में बीडी राय, चंदन शर्मा आदि ने कहा कि एक-एक रुपये जोड़कर हमलोग सिर छिपाने के लिए साधारण घर बनाये थे. 30 सालों से ज्यादा समय से हम रह रहे थे. वन विभान ने घर पर बुलडोजर चला दिया. छोटागोविंदपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान में बतौर दंडाधिकारी एसीएफ अरविंद कुमार गुप्ता, सुशील कुमार उरांव, फॉरेस्टर दिनेश चंद्र, देवाशीष प्रसाद, छोटागोविंदपुर थाना प्रभारी, महिला व पुलिस सशस्त्र पुलिस फोर्स, वन विभाग को 15 होमगार्ड समेत 60 लोग तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें