पार्क स्थल का किया गया निरीक्षण
Advertisement
शहरबेड़ा पार्क को मिली हरी झंडी, तीन करोड़ होंगे खर्च
पार्क स्थल का किया गया निरीक्षण इन प्लॉट पर होगा निर्माण : खाता संख्या 417 प्लॉट संख्या 1071,1072,1073,1074, रकवा लगभग दो एकड़. गम्हरिया : अब गम्हरिया व आसपास के लोगों को पार्क घूमने के लिए अब जमशेदपुर नहीं जाना पड़ेगा. आदित्यपुर नगर पर्षद की ओर से अमृत योजना के तहत वार्ड संख्या एक में शहरबेड़ा-दोमुहानी […]
इन प्लॉट पर होगा निर्माण : खाता संख्या 417 प्लॉट संख्या 1071,1072,1073,1074, रकवा लगभग दो एकड़.
गम्हरिया : अब गम्हरिया व आसपास के लोगों को पार्क घूमने के लिए अब जमशेदपुर नहीं जाना पड़ेगा. आदित्यपुर नगर पर्षद की ओर से अमृत योजना के तहत वार्ड संख्या एक में शहरबेड़ा-दोमुहानी के पास प्रस्तावित पार्क को हरी झंडी मिल गयी है. इसका डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है. गुरुवार को नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, पार्षद कुंती महतो, मो सलीम ने पार्क स्थल का निरीक्षण कर आगे की प्रक्रिया शुरू की. श्रीमती महतो ने बताया कि पार्क का निर्माण लगभग तीन करोड़ की राशि से की जायेगी. उक्त पार्क में मनोरंजन से संबंधित सारी वस्तुएं उपलब्ध रहेगी.
दो एकड़ जमीन पर होगा निर्माण : पार्क का निर्माण दोमुहानी शिव मंदिर के समीप खाली पड़ी लगभग दो एकड़ जमीन पर होगी. अंचलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गयी है. एनओसी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. श्रीमती महतो ने बताया कि गम्हरिया क्षेत्र में एक भी पार्क नहीं है. इसकी वजह से लोगों को परिवार के साथ घूमने के लिए 20 किमी दूर जमशेदपुर जाना पड़ता है.
बढ़ेंगे रोजगार के साधन : श्रीमती महतो ने बताया कि पार्क का निर्माण होने से दूर दराज के लोग पार्क में घूमने आयेंगे. लोगों की सुविधा के लिए पार्क के आस पास कई दुकानें भी लगेगी. इससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement