बिष्टुपुर राममंदिर कमेटी
Advertisement
महासचिव के रूम का ताला तोड़ा, हंगामा
बिष्टुपुर राममंदिर कमेटी वर्तमान अध्यक्ष सीएच शंकर राव अौर महासचिव के पांडूरंगा राव की टीम आमने-सामने घटना के बाद पहुंची बिष्टुपुर पुलिस जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर कमेटी में मंगलवार शाम को दो साल के बाद फिर एक बार विवाद हो गया. इसमे अध्यक्ष सीएच शंकर राव अौर महासचिव के पांडूरंगा राव […]
वर्तमान अध्यक्ष सीएच शंकर राव अौर महासचिव के पांडूरंगा राव की टीम आमने-सामने
घटना के बाद पहुंची बिष्टुपुर पुलिस
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर कमेटी में मंगलवार शाम को दो साल के बाद फिर एक बार विवाद हो गया. इसमे अध्यक्ष सीएच शंकर राव अौर महासचिव के पांडूरंगा राव (अब प्राथमिक सदस्यता रद्द) आमने-सामने हो गये हैं. शाम करीब सात बजे निर्वाचित जरनल सेक्रेटरी के पांडुरंगाराव के नेतृत्व में 50 अन्य लोगों ने मंदिर परिसर स्थित जनरल सेक्रेटरी का कमरा खोलने की कोशिश की. मालूम हो कि शाम साढ़े छह बजे मंदिर सभागार में अध्यक्ष सीएच शंकर राव मंदिर कार्यकारिणी सदस्यों को लेकर बैठक कर रहे थे. ़इस दौरान शाम करीब सात बजे पांडूरंगा राव के साथ कार्यकारिणी के लोग पहुंचे व हो-हंगामे करने लगे.
इस दौरान महासचिव के पांडूरंगा राव ने बार-बार उनका (महासचिव अॉफिस) का कमरा खोलने की मांग करने लगे. इस दौरान डेढ़ घंटे चले हो-हंगामे के बीच महासचिव के रूम में ताला तोड़ कर महासचिव के पांडूरंगा राव ने अपना ताला जड़ दिया. श्री राव ने बताया कि अब बुधवार से वह यहां आयेंगे और यहां नियमित रूप से पूर्व की तरह काम देखेंगे. इस दौरान पी प्रभाकर राव, दुर्गा प्रसाद शर्मा, सीएच रमना राव व अन्य साथ थे. वहीं घटना की सूचना कमेटी के अध्यक्ष सीएच शंकर राव ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी को दी. पुलिस घटना के बाद पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है..
दो साल से बंद था महासचिव का कमरा. के पांडुरंगा राव ने बताया कि महासचिव का अॉफिस दो साल से बंद था. उन्हें काम करने नहीं दिया जा रहा है, जबकि वे चुने हुए महासचिव हैं, लेकिन महासचिव का काम करने से मना कर मेरे अॉफिस में ताला जड़ दिया गया था, इसलिए उस ताला को तोड़ा गया है. आज ऐसा इसलिए किया गया है,
क्योंकि उन्होंने वर्तमान अध्यक्ष सीएच शंकर राव पर गबन का केस किया है. इस संबंध में उन्होंने प्रशासन को पत्र लिखा है. झारखंड मंदिर न्यास बोर्ड के चेयरमैन रजनी रंजन प्रसाद को भी पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि जनरल सेक्रेटरी को काम करने दिया जाये. सभी डॉक्युमेंट्स लौटा दिया जाये. उन्होंने बताया कि वे वर्ष 2013 के चुनाव में जनरल सेक्रेटरी चुने गये थे, लेकिन उन्हें लोकतांत्रित तरीके से काम करने से पिछले दो सालों से रोका जा रहा है. कई बार पूर्व में अनुरोध करने के बावजूद उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था.
बैठक में पांडुरंगा राव व अन्य लोगों ने पहुंचकर बाधा पहुंचायी. पूजा सामग्री फेंकने व अन्य वजह से पांडुरंगा राव, दुर्गा प्रसाद, सीएच रमना राव की सदस्यता पहले ही रद्द कर दी जा चुकी है. आगामी वार्षिक आम सभा (एजीएम) में बातचीत करने के बाद ही बरखास्त हुए लोगों की प्राथमिक सदस्यता बहाल की जा सकती है, लेकिन ये लोग मारपीट पर उतारू हैं. अब कार्रवाई होगी. गबन की बात पूरी तरह से गलत है.
सीएच शंकर राव, अध्यक्ष,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement