शौचालयों के निर्माण का सारा खर्च उठाने को तैयार, मुख्यमंत्री स्तर पर हो चुकी है एक दौर की वार्ता
Advertisement
पूर्वी सिंहभूम को गोद लेगा एनआरआइ हीरा व्यापारी
शौचालयों के निर्माण का सारा खर्च उठाने को तैयार, मुख्यमंत्री स्तर पर हो चुकी है एक दौर की वार्ता जमशेदपुर : सब कुछ ठीक रहा तो पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी घरों में अपना शौचालय होगा. एक एनआरआइ हीरा व्यापारी ने पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रस्तावित सभी शौचालयों के निर्माण पर खर्च उठाने की इच्छा […]
जमशेदपुर : सब कुछ ठीक रहा तो पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी घरों में अपना शौचालय होगा. एक एनआरआइ हीरा व्यापारी ने पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रस्तावित सभी शौचालयों के निर्माण पर खर्च उठाने की इच्छा जतायी है. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास उक्त प्रवासी व्यापारी से इस संबंध में एक चरण की बात भी की है. जमशेदपुर से सीधे जुड़े उक्त हीरा व्यापारी ने राज्य सरकार के समक्ष पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए कुछ करने की इच्छा प्रकट की है. व्यापारी ने इसके बाद जिले को गोद लेने, खासकर जिले के गरीब व आम लोगों के लिए जरूरी प्रोजेक्ट अपने दम पर पूरा कराने का आश्वासन भी दिया है. गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में दो लाख शौचालय बनाये जाने हैं, जिनमें प्रत्येक शौचालय पर बारह हजार रुपये की लागत का प्रस्ताव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने तैयार किया है.
जिले में प्रस्तावित सभी शौचालयों के निर्माण को एक एनआरआइ ने गोद लेने की इच्छा जतायी है, सरकार के स्तर से दिशानिर्देश मिलने के बाद ही इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई हो सकेगी.
सूरज कुमार, डीडीसी, पूर्वी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement