घाटशिला एसडीओ होंगे अध्यक्ष
Advertisement
जिले में निगरानी के लिए नयी कमेटी गठित
घाटशिला एसडीओ होंगे अध्यक्ष जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए निगरानी कमेटी गठित की गयी है. घाटशिला एसडीओ सुशांत गौरव को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. उप विकास आयुक्त सूरज कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जमशेदपुर एसडीओ, के अलावा सदस्य सचिव के पद पर […]
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए निगरानी कमेटी गठित की गयी है. घाटशिला एसडीओ सुशांत गौरव को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है.
उप विकास आयुक्त सूरज कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जमशेदपुर एसडीओ, के अलावा सदस्य सचिव के पद पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जमशेदपुर अौर आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को चुना गया है. इसके अलावा निगरानी कमेटी में जिला शिक्षा अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिले के सभी ग्यारह बीडीओ को सदस्य बनाया गया है. इसी तरह नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी सदस्य बनाया जायेगा. डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को जल्द इसका प्रस्ताव जल्द देने का निर्देश दिया है.
खुले में शौच मुक्त की घोषणा से पूर्व यह टीम जांच करेगी
जिले में खुले को शौच-मुक्त बनाने के लिए पहले से भी तेजी से काम हो रहा है. खासकर मुसाबनी, पोटका, पटमदा व बोड़ाम समेत जिले के किसी भी क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त होने की घोषणा करने से पूर्व, टीम वहां की जमीनी हकीकत की जांच करेगी, उसके बाद ही घोषणा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement