जमशेदपुर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सोमवार को जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज को वीमेंस यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दिया. यह झारखंड बिहार, बंगाल अौर छत्तीसगढ़ परिक्षेत्र में पहला वीमेंस यूनिवर्सिटी होगा. इसके लिए मंत्रालय ने 55 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वकृति प्रदान की है. झारखंड राज्य रूसा (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान) कंपोनेंट 1 के तहत इस परियोजना की स्वीकृति दी गयी.
Advertisement
वीमेंस कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा
जमशेदपुर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सोमवार को जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज को वीमेंस यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दिया. यह झारखंड बिहार, बंगाल अौर छत्तीसगढ़ परिक्षेत्र में पहला वीमेंस यूनिवर्सिटी होगा. इसके लिए मंत्रालय ने 55 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वकृति प्रदान की है. झारखंड राज्य रूसा (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान) कंपोनेंट 1 […]
सोमवार को नयी दिल्ली के लोधी रोड स्थित
इंडिया हैबिटेट सेंटर में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव विनय शील ओबरॉय की अध्यक्षता में 11वां रूसा प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक हुई. इसमें बोकारो में नया प्रोफेशनल इंजीनियरिग कॉलेज खोलने के लिए रूसा कंपोनेंट 6 के तहत 26 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी. राज्य के सभी 21 नक्सल प्रभावित जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कॉलेजों को आधारभूत संरचना के लिए दो-दो करोड़ रुपये
वीमेंस कॉलेज को…
देने की स्वीकृति दी गयी, लेकिन कॉलेजों को नैक कराने और कम से कम बी ग्रेड मिलने पर ही यह राशि मिल सकेगी. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों के कॉलेजों को भी यह राशि मिलेगी, लेकिन शहरी क्षेत्र के कॉलेजों के लिए नैके का ए ग्रेड होना अनिवार्य है.
अब इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी एक्ट में बदलाव होगा. अब झारखंड सरकार के कैबिनेट में इस मामले को रखा जायेगा. कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के साथ ही जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज वीमेंस यूनिवर्सिटी में तब्दील हो जायेगा. बैठक में राज्य के उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग के सचिव अजय सिंह, तकनीकी शिक्षा सह राज्य परियोजना निदेशक अजय कुमार सिंह, उप निदेशक डॉ शम्भु दयाल सिंह उपस्थित थे.
झारखंड बिहार, बंगाल अौर छत्तीसगढ़ परिक्षेत्र में पहला वीमेंस यूनिवर्सिटी
बैठक में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज को वीमेंस यूनिवर्सिटी बनाने के प्रस्ताव पर केंद्रीय मानव संसाधन विभाग ने मुहर लगाते हुए दर्जा प्रदान कर दिया है. यह राज्य की उच्च शिक्षा में बड़ी उपलब्धि है.
डॉ शंभु दयाल सिंह, उप निदेशक, तकनीकी शिक्षा सह राज्य परियोजना निदेशालय, झारखंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement