जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में सांध्यकालीन (इवनिंग) कक्षाएं शुरू करने की योजना है. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रस्ताव तैयार कर रहा है, ताकि इसके लिए जरूरत के अनुसार कॉलेज का चयन किया जा सके. इवनिंग क्लास शुरू करने का उद्देश्य इच्छुक व नौकरी-पेशा लोगों को भी स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराना है. ताकि दिन भर ड्यूटी के बाद वे कक्षाएं भी कर सकें.
Advertisement
नौकरी-पेशा लोग भी कर सकेंगे स्नातक की पढ़ाई
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में सांध्यकालीन (इवनिंग) कक्षाएं शुरू करने की योजना है. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रस्ताव तैयार कर रहा है, ताकि इसके लिए जरूरत के अनुसार कॉलेज का चयन किया जा सके. इवनिंग क्लास शुरू करने का उद्देश्य इच्छुक व नौकरी-पेशा लोगों को भी स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई की सुविधा […]
साथ ही वैसे नियमित छात्र जो कहीं काम करने के साथ ही पढ़ाई करते हैं, वे भी इन कक्षाओं का लाभ ले सकते हैं. इवनिंग क्लास कॉलेजों में ग्रास एंरालमेंट रेसियो (जीइआर) बढ़ाने की दिशा में भी एक प्रयास है.
नये सत्र से हो सकती है शुरुआत
इवनिंग क्लास नये (2017-18) से शुरू होने की संभावना है. फिलहाल विवि प्रस्ताव तैयार कर रहा है. इसके लिए विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यों से भी रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट के आधार पर इवनिंग क्लास के लिए कॉलेज का चयन किया जायेगा.
जेनरल कोर्स से होगी शुरुआत
विश्वविद्यालय की योजना के अनुसार इवनिंग क्लास की शुरुआत जेनरल कोर्स के साथ ही की जायेगी. विद्यार्थियों की संख्या व मांग को देखते हुए बाद में अन्य कोर्स भी शुरू किये जायेंगे.
अनुबंध पर बहाल होंगे शिक्षक
इवनिंग क्लास के लिए शिक्षक भी अलग होंगे. इसके लिए विभिन्न विषयों के अनुबंध पर शिक्षक बहाल किये जायेंगे. क्लास के लिए कॉलेजों का चयन होने के बाद शिक्षकों की संख्या निर्धारित की जायेगी. इस क्रम में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या भी देखी जायेगी.
फिलहाल इवनिंग क्लास शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसके लिए प्राचार्यों से भी रिपोर्ट मांगी गयी है. विचार-विमर्श व रिपोर्ट आने के बाद यह तय किया जायेगा कि किन-किन कॉलेजों में इसकी शुरुआत की जाये. -डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement