लेकिन मीटिंग में मैनेजमेंट ने साफ तौर पर कह दिया कि वे लोग मेडिकल एक्सटेंशन को शुरू नहीं कर सकते है. इसको लेकर मैनेजमेंट के स्तर पर कई सारी दलील भी दी गयी, लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं हुआ. ऐसे में अब औद्योगिक शांति बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है.
मेडिकल एक्सटेंशन हमारा हक है, जारी रहना चाहिए : यूनियन अध्यक्ष ने मीटिंग के दौरान ही कहा कि मेडिकल एक्सटेंशन हमारा हक है. इसको जारी रखा जाना चाहिए. इसके लिए जो भी जरूरी कदम है, वह यूनियन को उठाना है, वह जरूर उठायेगी. अध्यक्ष ने वीपी एचआरएम को फिर से विचार करने की अपील भी की.