साथ ही वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों को किसी पंचायत में शौचालय निर्माण में अनियमितता पाये जाने पर रिपोर्ट देने अौर उसके आधार पर मुखिया पर एफआइआर करने की बात कही. शौचालय निर्माण में उदासीनता बरतने वाले मुखियाअों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सरकार को भेजने की बात कही. बैठक में डीडीसी सूरज कुमार, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जमशेदपुर एवं आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे. उपायुक्त ने घाटशिला के एसडीअो को मुसाबनी प्रखंड में शौचालय निर्माण की मॉनिटरिंग करने अौर योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया.
वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों को शौचालय निर्माण में लगे राज मिस्त्रियों के ग्रुप को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि जमशेदपुर प्रखंड के आठ स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) को आठ-आठ शौचालय (कुल 64, राशि 7 लाख) बनाने की जिम्मेवारी दी गयी है अौर 96-96 हजार रुपये दिये गये हैं. बहरागोड़ा में 11 हजार शौचालय बनने हैं जहां काम में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया तथा सभी बीडीअो को नोडल अॉफिसर बनाते हुए रोजाना मॉनिटर करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर अोडीएफ (खुले में शौच मुक्त) सत्यापन के लिए टीम बनाने का निर्देश दिया गया.