इंटर व टेट का 28 को
जमशेदपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) पटना जोन इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 26 मई और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 27 मई को सुबह 10.00 बजे जारी करेगा. इसमें शहर से लगभग आठ हजार विद्यार्थी शामिल हुए हैं.
झारखंड अधिविद्य परिषद ने 28 मई को इंटर (आइए, आइकॉम, आइएससी) परीक्षा के परिणाम जारी करने की घोषणा की है. जिले में इंटर के 23 हजार से अधिक परिक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है. 28 मई को ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के परिणामों की घोषणा भी की जायेगी.
इस परीक्षा में जिले से लगभग 10 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. रिजल्ट सुबह 11 बजे राज्यपाल डॉ सैयद अहमद जारी करेंगे. शिक्षक पात्रता परीक्षा में राज्य भर से 1. 89 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जैक की वेबसाइट www.jac.nic.in पर देख सकते हैं.