जमशेदपुर से अब तक 437 लाेगाें ने हज यात्रा के लिए फाॅर्म भरे हैं, जबकि झारखंड के विभिन्न जिलाें से 1500 से अधिक फाॅर्म भर कर रांची स्थित हज कार्यालय में पहुंच गये हैं. पिछली बार झारखंड का काेटा 2719 था, जिसके कारण झारखंड के आजमीन ए हज काे लॉटरी से गुजरना पड़ा था. जिसके वजह से जमशेदपुर के करीब 125 से अधिक आजमीन ए हज यात्रा से वंचित रह गये थे.
Advertisement
हज यात्रा के फाॅर्म 6 फरवरी तक भरे जायेंगे
जमशेदपुर. हज यात्रा 2017 पर जाने के फाॅर्म भरे जाने की तिथि छह फरवरी तक बढ़ा दी गयी है. सेंट्रल हज कमेटी द्वारा पहले 24 जनवरी काे अंतिम तिथि घाेषित किया गया था. लेकिन मंगलवार की देर शाम तिथि बढ़ाये जाने की सूचना रांची हज कार्यालय के माध्यम से जमशेदपुर स्थित साकची जामा मसजिद हज […]
जमशेदपुर. हज यात्रा 2017 पर जाने के फाॅर्म भरे जाने की तिथि छह फरवरी तक बढ़ा दी गयी है. सेंट्रल हज कमेटी द्वारा पहले 24 जनवरी काे अंतिम तिथि घाेषित किया गया था. लेकिन मंगलवार की देर शाम तिथि बढ़ाये जाने की सूचना रांची हज कार्यालय के माध्यम से जमशेदपुर स्थित साकची जामा मसजिद हज कार्यालय आैर धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम हज सेंटर में पहुंची. फाॅर्म भरने के काम में लगे सेंटराें के कार्यकर्ताअाें ने तिथि बढ़ने पर राहत की सांस ली है.
साकची मसजिद व धातकीडीह में बने हैं कार्यालय
जमशेदपुर में साकची जामा मसजिद आैर धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में बनाये गये हज कार्यालय में आजमीन ए हज के यात्रा संबंधी फाॅर्म भरे जा रहे हैं. साकची जामा मसजिद हज कमेटी के परवेज ने बताया कि यात्रा के इच्छुक लाेगाें काे अब देर नहीं करनी चाहिए, छह फरवरी के बाद तिथि के बढ़ने की संभावना नहीं के बराबर हाेगी. ऐसी स्थिति में वे जल्द से जल्द अपने फाॅर्म भर कर जमा करा दें. मदरसा फैजुल उलूम हज सेंटर के संचालक कारी इसहाक अंजूम ने कहा कि काफी लाेगाें के पासपाेर्ट फंसे हाेने के कारण उन्हें फाॅर्म भरने में दिक्कताें का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन इस मामले में आजमीन ए हज के पासपाेर्ट पर गाैर फरमाये. सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रियाें की संख्या इस बार बढ़ायी है, जिससे यह प्रतीत हाे रहा है कि न ताे लॉटरी हाेगी आैर न ही काेई इस कारण यात्रा से वंचित रह पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement