4.70 लाख मिला मुआवजा
Advertisement
बीएसएनएल ठेका मजदूर की इलाज के दाैरान माैत
4.70 लाख मिला मुआवजा चांडिल के जमुना अॉटाे में काम के दाैरान गिरने से 18 काे घायल हुए थे टाटा लाइन निवासी ठेकाकर्मी अनूप वर्मा जमशेदपुर : चांडिल स्थित जमुना अॉटाे कंपनी में कार्य करने के दाैरान गिरने से घायल हुए बीएसएनएल के ठेकाकर्मी अनूप कुमार वर्मा की साेमवार देर शाम टीएमएच में इलाज के […]
चांडिल के जमुना अॉटाे में काम के दाैरान गिरने से 18 काे घायल हुए थे टाटा लाइन निवासी ठेकाकर्मी अनूप वर्मा
जमशेदपुर : चांडिल स्थित जमुना अॉटाे कंपनी में कार्य करने के दाैरान गिरने से घायल हुए बीएसएनएल के ठेकाकर्मी अनूप कुमार वर्मा की साेमवार देर शाम टीएमएच में इलाज के दाैरान माैत हाे गयी. सिदगाेड़ा थाना अंतर्गत टाटा लाइन निवासी अनूप कुमार वर्मा 18 जनवरी काे दिन में करीब डेढ़ बजे कार्य के दाैरान खंभे से गिर गये थे. वे एक मंजिला मकान की एस्बेस्टस वाली छत पर गिरे, जिसके बाद एस्बेस्टस टूट गया आैर वे नीचे गिरे. इस क्रम में वहां कमरे के अंदर पड़ा हुआ लाेहे का एंगल उसके शरीर के निचले हिस्से में घुस गया था, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
इलाज के टीएमएच के सीसीयू में भरती कराने के बाद अनूप का तीन बार अॉपरेशन हुआ, लेकिन उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती गयी. परिवार के सदस्याें द्वारा मुआवजा की मांग काे लेकर शव काे नहीं उठाने की बात कही गयी, जिसके बाद टीएमएच में भाजपा नेता संजीव सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा आैर कांग्रेस के नेता आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में ठेकेदार के साथ वार्ता हुई, जिसमें 2.70 लाख रुपये नगद आैर टीएमएच का सारा खर्च वहन करने पर समझाैता हुआ. जिसके बाद उसके शव काे शीतगृह में रखा गया, मंगलवार काे अंत्यपरीक्षण के लिए शव काे एमजीएम मेडिल कॉलेज भेजा जायेगा.
अनूप का अंतिम संस्कार सुवर्णरेखा बर्निग घाट भुइयांडीह में मंगलवार काे किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement