इआरअो नेट सॉफ्टवेयर लागू, देश भर के इआरअो एक-दूसरे से जुड़े
Advertisement
दो जगह वोटर लिस्ट में है नाम, तो सावधान
इआरअो नेट सॉफ्टवेयर लागू, देश भर के इआरअो एक-दूसरे से जुड़े सॉफ्टवेयर पकड़ेगा नाम, हो सकती है कार्रवाई जमशेदपुर : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में भी इआरअो नेट सॉफ्टवेयर शुरू कर दिया गया है. इआरअो नेट शुरू होने से पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (इआरअो) देश भर के इआरअो […]
सॉफ्टवेयर पकड़ेगा नाम, हो सकती है कार्रवाई
जमशेदपुर : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में भी इआरअो नेट सॉफ्टवेयर शुरू कर दिया गया है. इआरअो नेट शुरू होने से पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (इआरअो) देश भर के इआरअो से जुड़ गये हैं. नये सिस्टम में पूरे देश में कहीं से भी कहीं का वोटर लिस्ट देखा जा सकेगा, जिससे वोटर लिस्ट में दो स्थानों पर नाम आसानी से पकड़ में आ जायेगा. नये सिस्टम में नाम जोड़ने, नाम हटाने, नाम शुद्ध करने, नाम स्थानांतरण करने समेत वोटर लिस्ट के अन्य कार्य के फॉर्म 6, 6 ए, 7, 8, 8 ए के प्रारूप( कॉलम) में बदलाव किया गया है.
जानकारी नहीं देने पर आवेदन कर दिया जायेगा खारिज
नये प्रारूप के अनुसार कॉलम 4 में पूर्व के पते की जानकारी देना अनिवार्य है. जानकारी नहीं देने की स्थिति में अॉनलाइन आवेदन खारिज कर दिया जायेगा. कॉलम 4 में दी गयी जानकारी के आधार पर पूर्व के पते के अनुसार जो इआरअो होंगे, उन्हें अॉनलाइन सत्यापन के लिए भेजा जायेगा अौर 14 दिनों में सत्यापन की रिपोर्ट आ जायेगी. नये वोटरों (18 से 22 साल तक) पर इसका असर नहीं पड़ेगा. साथ ही निर्देश दिया गया है कि पुराने फॉर्म 15 मार्च तक ही मान्य होंगे. स्टॉक में जो पुराने फॉर्म हैं, उसे 15 मार्च के पहले खत्म कर देने अौर 15 मार्च के बाद उसे हटा देने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement